रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर, नई दिल्ली की 100 से ज्यादा ट्रेनों का बदला स्टेशन; पढे़ं पूरा अपडेट
Indian Railways News नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का काम जल्द शुरू होगा जिससे यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं मिलेंगी। पहले चरण में पहाड़गंज की तरफ मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब बनेगा और कुछ प्लेटफार्मों का पुनर्निर्माण होगा। New Delhi train routes changed इस दौरान 105 ट्रेनों को अन्य स्टेशनों पर भेजा जाएगा।

संतोष कुमार सिंह, नई दिल्ली। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए निर्माण कार्य शीघ्र शुरू होने की उम्मीद है। इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पहले चरण में स्टेशन के पहाड़गंज की तरफ मल्टी मोडल ट्रांसपोर्ट हब (एमएमटीएच) बनाने के साथ ही एक से नौ नंबर तक के प्लेटफार्म का भी पुनर्निर्माण होगा।
इससे रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को एयर पोर्ट की तरह सुविधाएं मिलने के साथ ही भीड़ प्रबंधन में आसानी होगी। स्टेशन के आसपास यातायात व्यवस्था को सुधारने में मदद मिलेगी जिससे कि यात्री आसानी से यहां पहुंच सकेंगे।
लेकिन, निर्माण कार्य शुरू होने से यहां से ट्रेन परिचालन बाधित होगी। दिल्ली मंडल की एक रिपोर्ट के अनुसार यहां से 105 ट्रेनों को अन्य स्टेशनों पर स्थानांतरित करना होगा। यह रेलवे प्रशासन के सामने बड़ी चुनौती है।
रेलवे अधिकारियों ने बताया, निर्माण कार्य के लिए मिट्टी की जांच के साथ ही स्टेट एंट्री रोड स्थित रेल निवास रेलवे क्लब और जेई कार्यालय को ध्वस्त करने के लिए सर्वे पूरा हो गया है। शीघ्र ही इन्हें ध्वस्त करने का काम शुरू हो जाएगा। साथ ही नगर निगम के नाले को स्थानांतरित करने का काम चल रहा है।
वन विभाग से निर्माण क्षेत्र में आने वाले वृक्षों को काटने व स्थानांतरित करने की अनुमति नहीं मिलने से निर्माण कार्य रूका हुआ था। अब शीघ्र अनुमति मिलने की उम्मीद है। अगले वर्ष फरवरी तक पहाड़गंज की तरफ स्थित स्टेशन के भवन के कुछ हिस्से को भी तोड़ा जाएगा।
इसके साथ ही एक से पांच नंबर तक के प्लेटफार्म और फिर छह से नौ नंबर के प्लेटफार्म का पुनर्निर्माण किया जाएगा। इससे पहले ट्रेनों को अन्य स्टेशनों पर स्थानांतरित करना होगा। अभी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस सहित छह ट्रेनों को अन्य स्टेशनों से चलाने की घोषणा की गई है। आने वाले दिनों में अन्य ट्रेनों को लेकर भी निर्णय लिए जाएंगे।
यह काम चुनौतीपूर्ण है, क्योंकि पुरानी दिल्ली, हजरत निजामुद्दीन के साथ ही आनंद विहार टर्मिनल से भी काफी संख्या में ट्रेनों का संचालन होता है। इस कारण बहुत अधिक ट्रेनें यहां स्थानांतरित नहीं हो सकती हैं। इसे ध्यान में रखकर निर्माणाधीन बिजवासन टर्मिनल के काम में तेजी लानी होगी।
वहीं, तुगलकाबाद और आदर्श नगर में नए रेल ट्रर्मिनल बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। दोनों स्टेशनों पर दो-दो अतिरिक्त प्लेटफार्म बनाने के साथ ही वाशिंग लाइन (ट्रेन के रखरखाव के लिए) और स्टेबलिंग लाइन (खाली रेक रखने के लिए) बनेंगे।
अधिकारियों के अनुसार पूर्व दिशा की नई दिल्ली से चलने वाली पूर्व दिशा की कई ट्रेनों को आनंद विहार टर्मिनल और पुरानी दिल्ली से चलाने पर विचार चल रहा है। वहीं, दक्षिण व पश्चिम दिशा की कई ट्रेनों को हजरत निजामुद्दीन व तुगलकाबाद स्थानांतरित किया जाना है।
इसी तरह से उत्तर दिशा की कई ट्रेनें सराय रोहिल्ला व आदर्श नगर से चलेंगी। शकूरबस्ती, दिल्ली छावनी, सफदरजंग सहित कई अन्य छोटे स्टेशनों से भी कुछ ट्रेनें चलाई जाएंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।