नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अगर अपनाया ये तरीका तो नहीं लगेगा पार्किंग चार्ज, नियमों में हुआ बड़ा बदलाव
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए पार्किंग नियमों में बदलाव किया गया है। अब यात्रियों को छोड़ने वाले वाहनों को आठ मिनट के अंदर निकलने पर कोई शुल्क नहीं लगेगा जबकि लेने आने वाले वाहनों को पार्किंग में खड़ा करके शुल्क देना होगा। कैब चालकों को भी नई सुविधा मिलेगी। इस बदलाव का उद्देश्य स्टेशन पर लगने वाले जाम को कम करना और यात्रियों की सुविधा बढ़ाना है।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। अपने वाहन या कैब से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर जाने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी, क्योंकि यहां की पार्किंग व्यवस्था में बदलाव किया गया है। यात्रियों को लेकर आने वाले वाहन यदि आठ मिनट में स्टेशन परिसर से बाहर निकल जाएंगे तो उन्हें कोई पार्किंग शुल्क नहीं देना होगा, लेकिन, यात्रियों को लेने आने वाले वाहनों को पार्किंग क्षेत्र में खड़ा करना होगा और उसे शुल्क भी देना होगा।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर नई पार्किंग व्यवस्था को लेकर टेंडर जारी कर दिया गया है। यात्रियों की सुविधा व रेलवे स्टेशन के बाहर लगने वाले जाम की समस्या हल करने के लिए वाहन पार्किंग की व्यवस्था में दो बदलाव किए गए हैं। स्टेशन के मुख्य परिसर तक सिर्फ यात्री को लेकर आने वाले वाहनों को जाने की अनुमति मिलेगी।
आठ मिनट में यात्री को छोड़कर परिसर से बाहर निकल जाने वाले वाहनों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। उसके बाद 15 मिनट तक के लिए 50 रुपये और उससे अधिक समय के लिए 200 रुपये पार्किंग शुल्क देना होगा। दूसरा बदलाव, कैब चालकों को लेकर है, जिनको भी यह सुविधा मिलेगी। अभी उनसे 30 रुपये शुल्क लिया जाता है।
यात्रियों को स्टेशन से लेने आने वाले वाहनों को सामान्य या वीआइपी पार्किंग में खड़ा किया जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि यात्रियों को लेने आने वाले वाहन स्टेशन परिसर में बने लेन में खड़े रहते हैं, जिससे जाम लगता है। इस कारण यात्रियों को छोड़ने वाले वाहनों को भी शुल्क देना पड़ता है।
वहीं, कैब चालक शुल्क बचाने के लिए यात्री को स्टेशन परिसर से बाहर छोड़ देते हैं, जिससे उन्हें परेशानी होती है। अब यह परेशानी दूर हो जाएगी। अभी सभी वाहनों से शुरू के आठ मिनट के लिए कोई पैसा नहीं लिया जाता है। उसके बाद 15 मिनट के लिए 50 रुपये, उसके बाद 30 मिनट के लिए 200 रुपये और 30 मिनट से अधिक के लिए 500 रुपये लिए जाते हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।