Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के सीढ़ियों पर बैठने वाले हो जाएं सावधान! उठाना पड़ेगा बड़ा नुकसान

    By Anoop kumar singh Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Tue, 25 Mar 2025 09:53 PM (IST)

    नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर सीढ़ियों पर बैठने वालों के लिए सावधान! अब आपको इसके लिए 500 रुपये का जुर्माना भरना पड़ सकता है। हाल ही में हुई भगदड़ के बाद रेलवे प्रशासन ने यात्री सुरक्षा के लिए यह कदम उठाया है। पुलों और सीढ़ियों पर चेतावनी बोर्ड लगाए गए हैं और आरपीएफ की तैनाती की गई है। सीढ़ियों को बैरिकेटिंग लगाकर बंद कर दिया गया है।

    Hero Image
    नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर सीढ़ियों पर बैठने वाले यात्रियों पर जुर्माना लगेगा। जागरण

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। 15 फरवरी को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ के बाद नई दिल्ली रेलवे प्रशासन ने ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने और यात्री सुरक्षा के लिए कई कदम उठाए। भगदड़ के बाद की गई जांच में प्रारंभिक तौर पर पाया गया कि भगदड़ के समय पुल (फुटओवर ब्रिज) और सीढ़ियों पर बड़ी संख्या में लोग खड़े और बैठे थे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीढ़ियों पर बैठने पर जुर्माना 500 रुपये 

    इससे यात्रियों को ट्रेन आने पर प्लेटफॉर्म तक पहुंचने में काफी असुविधा का सामना करना पड़ा। पुल पर चलने और सीढ़ियां उतरने में होने वाली दिक्कतों के कारण यात्रियों का धैर्य जवाब दे गया और सीढ़ियां उतरने की जल्दी में वे एक-दूसरे पर गिरते-पड़ते ट्रेन पकड़ने के लिए दौड़ पड़े, जिससे कई लोग गिर गए। इससे भगदड़ मच गई।

    इसके बाद नई दिल्ली रेलवे स्टेशन प्रशासन ने यात्री सुरक्षा के लिए उठाए गए कदमों के तहत पुलों और सीढ़ियों पर रुकने और बैठने पर प्रतिबंध लगा दिया है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन प्रशासन ने रेलवे स्टेशन परिसर, पुलों और सीढ़ियों पर चेतावनी बोर्ड लगा दिए हैं, जिन पर लिखा है 'पुलों और सीढ़ियों पर बैठना प्रतिबंधित है, जुर्माना 500 रुपये है।'

    इसके साथ ही पुलों और सीढ़ियों पर आरपीएफ की भी तैनाती की गई है, जो यात्रियों को पुलों और सीढ़ियों पर रुकने नहीं दे रही है। इसके बाद भी अगर कोई यात्री पुल या सीढ़ियों पर रुकता या बैठता पाया जाता है, तो उसके खिलाफ जुर्माना लगाकर कार्रवाई की जा रही है।

    सीढ़ियों को बैरिकेटिंग लगा बंद किया

    नई दिल्ली रेलवे प्रशासन ने पुल से प्लेटफॉर्म नंबर 16 पर जाने वाली सीढ़ियों को बैरिकेड्स लगाकर बंद कर दिया है। किसी भी यात्री को वहां खड़े होने की भी इजाजत नहीं है। इस जगह के नीचे प्लेटफॉर्म नंबर 16 पर सामान्य श्रेणी के यात्रियों के लिए चक्रव्यूह (यात्री रखने का स्थान) बनाया गया है।

    यह भी पढ़ें: वायु और जल प्रदूषण पर जड़ से होगा प्रहार, दिल्ली में 32 जगहों पर बनेंगे मॉनिटरिंग स्टेशन; सीएम रेखा गुप्ता ने बजट में किया एलान