Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेल यात्री ध्यान दें! नई दिल्ली से चलने वाली 6 ट्रेनों के बदल जाएंगे स्टेशन, देखें लिस्ट

    Updated: Sat, 14 Jun 2025 09:47 PM (IST)

    नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से पुरुषोत्तम एक्सप्रेस सहित छह ट्रेनों को आनंद विहार टर्मिनल पुरानी दिल्ली और हजरत निजामुद्दीन से चलाने का फैसला लिया गया है। रेलवे बोर्ड ने दिल्ली रेल मंडल को इसकी अनुमति दे दी है। स्टेशन पर भीड़ को कम करने के लिए यह कदम उठाया गया है। भविष्य में कुछ और ट्रेनों को भी स्थानांतरित किया जा सकता है।

    Hero Image
    नई दिल्ली से चलने वाली छह ट्रेनों के बदलेंगे स्टेशन।

    संतोष कुमार सिंह, नई दिल्ली। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलने वाली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस सहित छह ट्रेनों को अब आनंद विहार टर्मिनल, पुरानी दिल्ली और हजरत निजामुद्दीन से चलाने का निर्णय लिया गया है। इसे लेकर रेलवे बोर्ड से दिल्ली रेल मंडल को अनुमति मिल गई है। शीघ्र ही इस बदलाव को लागू करने की तिथि घोषित की जाएगी। आने वाले दिनों में कुछ अन्य ट्रेनों को यहां से स्थानांतरित होने की उम्मीद है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली मंडल ने छह ट्रेनों को नई दिल्ली की जगह अन्य स्टेशनों से संचालित करने की अनुमति मांगी थी। बोर्ड ने इसकी अनुमति देने के साथ ही तिथि निर्धारित करने को कहा है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 16 प्लेटफॉर्म हैं। यहां से प्रतिदिन लगभग 350 ट्रेनों का संचालन होता है और लगभग पांच लाख यात्री यहां पहुंचते हैं। विशेष ट्रेनों के संचालन होने पर यह संख्या और बढ़ जाती है।

    भीड़ प्रबंधन के लिए स्टेशन से बाहर स्थायी प्रतीक्षालय का निर्माण

    इससे यात्री सुविधाओं पर असर पड़ने के साथ ही भीड़ प्रबंधन में भी परेशानी होती है। 15 फरवरी को इस स्टेशन पर भगदड़ के कारण 18 लोगों की मौत हो गई थी। उसके बाद भी कई बार प्लेटफॉर्म पर क्षमता से अधिक भीड़ एकत्र होने के मामले सामने आ चुके हैं। भीड़ प्रबंधन के लिए स्टेशन से बाहर स्थायी प्रतीक्षालय का निर्माण किया जा रहा है।

    पश्चिम दिशा की अधिकांश ट्रेनें बिजवासन से चलाने का प्रस्ताव

    नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बोझ कम करने के लिए बिजवासन टर्मिनल बनने के बाद पश्चिम दिशा की अधिकांश ट्रेनें वहां चलाने का प्रस्ताव है। साथ ही कुछ ट्रेनों को अन्य स्टेशनों पर स्थानांतरित करने की योजना है। इसी कड़ी में छह ट्रेनों को स्थानांतरित किया जा रहा है। वहीं, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का काम भी चार-पांच माह में शुरू होगा। इस कारण अस्थायी रूप से कई ट्रेनों को दूसरे स्टेशनों से चलाने की तैयारी है।

    ट्रेन का नाम नई दिल्ली स्टेशन (आगमन/प्रस्थान) बदला हुआ स्टेशन (आगमन/प्रस्थान)
    पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस आगमन: सुबह 4:00 आनंद विहार टर्मिनल (आगमन: सुबह 3:50)
    नई दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस प्रस्थान: रात 10:40 आनंद विहार टर्मिनल (प्रस्थान: रात 10:50)
    न्यू जलपाईगुड़ी-नई दिल्ली एक्सप्रेस आगमन: दोपहर 12:00 आनंद विहार टर्मिनल (आगमन: पूर्वाह्न 11:55)
    नई दिल्ली-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस प्रस्थान: अपराह्न 3:10 आनंद विहार टर्मिनल (प्रस्थान: अपराह्न 3:20)
    नई दिल्ली-जालंधर सिटी इंटरसिटी एक्सप्रेस प्रस्थान: अपराह्न 2:45 पुरानी दिल्ली (प्रस्थान: अपराह्न 2:35)
    जालंधर सिटी-नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस आगमन: दोपहर 1:15 पुरानी दिल्ली (आगमन: दोपहर 1:15)
    नई दिल्ली-अमृतसर इंटरसिटी एक्सप्रेस प्रस्थान: दोपहर 1:50 पुरानी दिल्ली (प्रस्थान: दोपहर 1:45)
    अमृतसर-नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस आगमन: अपराह्न 2:25 पुरानी दिल्ली (आगमन: अपराह्न 2:15)
    सहरसा-अमृतसर गरीब रथ एक्सप्रेस प्रस्थान: अपराह्न 2:05 पुरानी दिल्ली (प्रस्थान: अपराह्न 2:10)
    अमृतसर-सहरसा गरीब रथ एक्सप्रेस प्रस्थान: पूर्वाह्न 11:05 पुरानी दिल्ली (प्रस्थान: पूर्वाह्न 11:05)
    मुंबई सेंट्रल-नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस आगमन: शाम 4:05 हजरत निजामुद्दीन (आगमन: अपराह्न 3:50)
    नई दिल्ली-मुंबई सेंट्रल दुरंतो एक्सप्रेस प्रस्थान: रात 10:10 हजरत निजामुद्दीन (प्रस्थान: रात 10:20)