Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या मामले में बड़ी कार्रवाई, पुलिस के हत्थे चढ़ा जगरनाथ शाह

    Updated: Wed, 11 Jun 2025 01:26 PM (IST)

    बाहरी दिल्ली के अलीपुर में प्रॉपर्टी डीलर संतोष कुमार की हत्या के आरोप में पुलिस ने जगरनाथ शाह को गिरफ्तार किया है। जगरनाथ ने पुलिस को बताया कि संतोष उस पर प्रॉपर्टी बेचने का दबाव बना रहा था जिससे छुटकारा पाने के लिए उसने हत्या की योजना बनाई। उसने संतोष को घुमाने के बहाने ले जाकर गोली मार दी और शव को जलाने की कोशिश की।

    Hero Image
    संपत्ति विवाद में प्रोपर्टी डीलर के सिर में गोली मारकर शव जलाने वाला पकड़ा गया।

    जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। बाहरी दिल्ली के अलीपुर थाना क्षेत्र में दो जून को एक प्रोपर्टी डीलर के सिर में गोली मारकर शव को जलाने के मामले में पुलिस ने मृतक के एक सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित ने पुलिस को बताया कि मृतक उसपर एक प्रोपर्टी को बेचने का दबाव बना रहा था। जिसे वह बेचना नहीं चाह रहा था। ऐसे में उसने अपने पार्टनर की हत्या की योजना बनाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    योजना के तहत वह अपने एक्सयूवी कार में मृतक को घूमाने के बहाने ले गया। फिर सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। शव की शिनाख्त न हो सके, पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश की। आरोपित से वारदात में इस्तेमाल पिस्टल, एक्स्यूवी और पेट्रोल की खाली बोतल मिले हैं।

    बाहरी-उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त हरेश्वर वी स्वामी ने बताया कि दो जून को थाना अलीपुर में एक जला हुआ शव होने की जानकारी मिली। मौके पर पहुंचने पर पुलिस ने पाया कि शव आंशिक रूप से जला हुआ है। घटनास्थल पर निरीक्षण करने के दौरान एक खाली कारतूस भी मिला।

    पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज करने बाद में जांच में जुट गई। इस दौरान मृतक की पहचान 62 वर्षीय संतोष कुमार उर्फ मास्टरजी के रूप में हुई। आरोपित का पता लगाने में एक टीम गठित की गई। 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगालने और संदिग्ध के कई सीडीआर की जांच करने के बाद पुलिस को संदिग्ध जगरनाथ शाह उर्फ लाला के बारे में जानकारी मिली।

    वहीं, जांच के दौरान पता चला कि जगरनाथ को आखिरी बार मृतक के साथ देखा गया है। जो प्रापर्टी के काम में मृतक का पार्टनर भी था। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जगरनाथ को पकड़ लिया। आरोपित ने पुलिस को बताया कि मृतक स्वरूप नगर में अपनी संपत्ति बेचने के लिए उस पर दबाव बना रहा था। जिसे वह बेचना नहीं चाह रहा था। ऐसे में उसने संतोष को अपने रास्ते से हटाने का प्लान बनाया।

    घूमाने के बहाने ले गया, सिर में गोली मारकर कर दी हत्या

    एक जून को वह स्वरूप विहार स्थित संतोष कुमार के कार्यालय पहुंचा। जहां से वह यूपी नंबर के एक एक्सयूवी में संतोष को घुमाने का बहाना करके ले गया। रात करीब आठ बजे बजे दोनों मुखमेलपुर-हिरनकी पुश्ता रोड पर पहुंचे, जहां सुनसान जगह देखकर आरोपित ने संतोष के सिर पर गोली मार दी। फिर शव की शिनाख्त न हो,पेट्रोल डालकर जलाने की कोशिश की। घटनास्थल पर ही खाली कारतूस और पेट्रोल की बोतल फेंक दी।

    पुलिस जांच में पता चला कि आरोपित जगरनाथ शाह उर्फ लाला डी ब्लाक स्वरूप विहार, स्वरूप नगर में रहता है। 12वीं कक्षा पास है, जो लंबे समय से प्रापर्टी डीलर के रूप में का करता था। पुलिस आरोपित से पूछताथ कर आगे की कार्रवाई कर रही है।