Delhi Crime: छापा पड़ते ही मची भगदड़, दबोचे गए 45 आरोपी और एक्शन से मच गया हड़कंप
दिल्ली के बाहरी इलाके केशवपुरम में पुलिस ने जुए के अड्डे पर छापा मारकर 45 लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 5.57 लाख रुपये नकद बरामद हुए। पुलिस ने जुए से जुड़ी अन्य सामग्री भी जब्त की है। पूछताछ में पता चला कि आरोपी जल्दी पैसा कमाने के लिए जुआ खेल रहे थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। बाहरी दिल्ली में केशवपुरम के लॉरेंस रोड पर पुलिस ने जुए के अड्डे का भंडाफोड़ किया है। उत्तर-पश्चिम जिला पुलिस के विशेष स्टाफ ने छापा मारकर 45 लोगों को गिरफ्तार किया है और उनसे 5.57 लाख रुपये नकदी बरामद की है।
वहीं, जुआरियों के खिलाफ इस बड़ी कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 180 टोकन, चाइल्ड प्ले नोट्स, ताश की गड्डी, दो कैलकुलेटर आदि सामग्री भी बरामद की है। प्रारंभिक पूछताछ से पता चला कि आरोपित ने एक गिरोह बनाकर अवैध तरीके से आसान व त्वरित पैसा कमाने के लिए जुआ खेलना शुरू किया था।
उत्तर-पश्चिम जिला पुलिस उपायुक्त भीषम सिंह ने बताया कि बुधवार रात लगभग 12:30 बजे गुप्त सूचना के आधार पर विशेष स्टाफ ने लारेंस रोड, केशवपुरम में जुआ रैकेट संचालन की सूचना मिली। इसके बाद एसीपी रंजीत ढाका, एवं विशेष स्टाफ प्रभारी इंस्पेक्टर सोमवीर सिंह की अगुवाई में विशेष टीम गठित की गई।
टीम ने थाना केशवपुरम क्षेत्राधिकार में उक्त स्थान पर छापेमारी की और जुआ खेलते पाए गए 45 लोगों मौके पर ही पकड़ लिया गया। उनके कब्जे से पांच लाख 57 हजार 610 नकद व अन्य सामग्री बरामद की। उन्होंने बताया कि विशेष स्टाफ की कार्रवाई से जुआ नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ, जिससे जिले में ऐसी अवैध गतिविधियों के विरुद्ध कड़ा संदेश गया है।
यह भी पढ़ें- दिल्ली नगर निगम को मिली बड़ी सफलता, टूटा 7 साल का रिकॉर्ड और खजाने में आए 2024 करोड़
उन्होंने बताया कि इस संबंध में केशवपुरम में धारा 3/4/5 दिल्ली पब्लिक गैम्बलिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना आरंभ कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।