पीएम मोदी के जन्मदिन पर होगा इन विकास परियोजनाओं का शुभारंभ, दिल्ली सरकार ने की तैयारी
दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता सरकार 15 परियोजनाओं का शुभारंभ करेगी। कार्यक्रमों की शुरुआत कर्तव्य पथ पर रक्तदान शिविर से होगी जिसका लक्ष्य 1000 यूनिट रक्त एकत्र करना है। गृह मंत्री अमित शाह त्यागराज स्टेडियम में इन विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे जिसमें मंगोलपुरी का ट्रामा सेंटर मुख्य है। यह 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले सेवा पखवाड़े का हिस्सा है।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता सरकार 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 75वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में दिन भर चलने वाले कार्यक्रमों का नेतृत्व करेंगी, जिसकी शुरुआत कर्तव्य पथ पर रक्तदान शिविर से होगी।
इसके अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह त्यागराज स्टेडियम में एक कार्यक्रम में 15 विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। कर्तव्य पथ पर सुबह का कार्यक्रम "थैंक यू मोदी जी" के तहत रक्तदान शिविर के अलावा एक प्रदर्शनी और सेवा संकल्प पदयात्रा का भी आयोजन किया जाएगा।
इंडिया गेट के पास आयोजित इस शिविर का उद्देश्य 1,000 यूनिट रक्त एकत्र करना है, जो एक नया रिकार्ड स्थापित करेगा। यह प्रदर्शनी दिल्ली में मोदी सरकार की विकास संबंधी पहलों पर आधारित होगी।
केंद्रीय गृह मंत्री 17 सितंबर की शाम को 101 आयुष्मान आरोग्य मंदिर और पांच अस्पताल ब्लाॅक सहित कई परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। इनमें मंगोलपुरी में तैयार हुआ देश का सबसे बड़ा ट्राॅमा सेंटर भी शामिल है।
ये परियोजनाएं 75 विभिन्न विकास और कल्याणकारी कार्यक्रमों का हिस्सा हैं, जिन्हें 17 सितंबर से 2 अक्टूबर (गांधी जयंती) तक चलने वाले सेवा पखवाड़े के दौरान शुरू किया जाएगा। इसके अलावा शाह 30 सितंबर को ओखला में दिल्ली जल बोर्ड की 3,660 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का शुभारंभ भी करेंगे।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा है कि ''सेवा पखवाड़ा'' राजधानी को वास्तव में "विकसित दिल्ली" बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। उन्होंने कहा कि इस दौरान करोड़ों रुपये की विकास परियोजनाएं शुरू की जा रही हैं, जिनका विशेष ध्यान दिल्ली में समाज के हर वर्ग तक पहुंचने पर है।
गुप्ता ने जोर देकर कहा कि उनकी सरकार इस पहल को सफल बनाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि वह भाजपा सांसदों, विधायकों और अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर काम कर रही हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि शहर भर के लोग इस उत्सव का हिस्सा बनें।
17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक इनका होगा शुभारंभ
- गुरु गोविंद सिंह, संजय गांधी मेमोरियल, आचार्य श्री भिक्षु, भगवान महावीर व श्री दादा देव अस्पताल में नए ब्लाॅक का शुभारंभ
- दिल्ली सचिवालय में जल निकासी मास्टर प्लान का अनावरण
- बुराड़ी में 150 डायलिसिस मशीनों का उद्घाटन
- नरेला में अटल आशा होम, नर्सिंग कालेज और छात्रावास भवन
- तिमारपुुर में काॅलेज जाने वाली दृष्टिबाधित लड़कियों के लिए छात्रावास
- सावित्री बाई फुले, वरिष्ठ नागरिकों के लिए गृह
- ग्रेटर कैलाश एम-ब्लाॅक में स्वचालित बहुस्तरीय शटल प्रकार की कार पार्किंग
- पंजाबी बाग श्मशान घाट पर नई दिल्ली में स्वचालित बहुस्तरीय कार पार्किंग
- नंगली सकरावती में 200 टीपीडी क्षमता का बायोगैस संयंत्र
- प्रेम नगर में एमसी प्राथमिक विद्यालय भवन का निर्माण
- भारत दर्शन पार्क, पंजाबी बाग में स्वचालित बहुस्तरीय पजल कार पार्किंग
- रिंग रोड/यमुना स्वच्छता अभियान
- अंग प्रत्यारोपण/जागरूकता पोर्टल का शुभारंभ
- परिवहन मार्ग युक्तिकरण का शुभारंभ तथा 100 देवी बसों का शुभारंभ
- यमुना स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में डांडिया कार्यक्रम
- गगन सिनेमा जंक्शन पर नंद नगरी फ्लाईओवर का उद्घाटन
- मंडोली जेल के पास 65 करोड़ रुपये की लागत से नए ग्रिड स्टेशन का शिलान्यास
- मुख्यमंत्री श्री स्कूलों का उद्घाटन
- बीआर अंबेडकर विश्वविद्यालय के कर्मपुरा केंद्र का एक ब्लाॅक उद्घाटन के लिए तैयार
- कला एवं संस्कृति विभाग द्वारा 1000 लोगों की सामूहिक चित्रकला प्रतियोगिता
- अंतरराज्यीय बस अड्डों पर पीओएस मशीनों का शुभारंभ
- छही 6 स्थानों पर इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन उपलब्ध कराने के लिए डीटीसी बस डिपो में स्विचिंग सब-स्टेशन।
- घोघा डेयरी बायोगैस संयंत्र परियोजना का उद्घाटन
- नरेला में अग्निशमन केंद्र का उद्घाटन
यह भी पढ़ें- दिल्ली कोर्ट ने दुष्कर्म पीड़िता को दी गर्भपात की इजाजत, कहा- कानून निर्माताओं को करना होगा स्पष्ट समाधान
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।