New Delhi News: बिजवासन स्टेशन बनेगा रेलवे का नया टर्मिनल, आसपास के क्षेत्र को भी किया जाएगा विकसित
नई दिल्ली का नया रेलवे टर्मिनल बिजवासन रेलवे स्टेशन बनेगा। आरएलडीए के अधिकारियों के मुताबिक यह रेलवे टर्मिनल इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ...और पढ़ें

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली: बिजवासन रेलवे स्टेशन राजधानी का नया रेलवे टर्मिनल बनेगा। साथ ही इसके आसपास के क्षेत्र को विकसित करने की तैयारी शुरू हो गई है। रेलवे भूमि विकास प्राधिकरण (RLDA) निजी भागीदारी से द्वारका सेक्टर 21 मेट्रो स्टेशन के साथ लगते 1.24 लाख वर्गमीटर भूमि को आवासीय और व्यावसायिक परिसर के रूप में विकसित करेगा। इसके लिए भूखंड को 99 वर्षों के लिए लीज पर देने का फैसला किया है। आरएलडीए ने भूखंड को लीज पर देने के लिए बोली आमंत्रित की है।
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के है नजदीक
आरएलडीए के अधिकारियों के अनुसार यह स्थान इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के भी नजदीक है। सेक्टर-22 की सड़क और अर्बन एक्सटेंशन रोड (यूईआर-द्वितीय) से यहां आसानी से पहुंचा जा सकेगा। इसके पूर्व में प्रस्तावित बिजवासन रेलवे टर्मिनल और पश्चिम में द्वारका का प्रस्तावित अंतरराज्यीय बस अड्डा होगा।
आरएलडीए के उपाध्यक्ष वेद प्रकाश ने कहा कि यह भूमि आवासीय विकास के लिए एक आदर्श स्थान है। इससे दिल्ली में आवास की समस्या हल करने में मदद मिलेगी। इस भूखंड के निकट नए रेलवे यात्री टर्मिनल का विकास किया जा रहा है, जिससे यह निवेशकों को आकर्षित करेगा।
परिसर से जुड़े प्रमुख तथ्य
1.24 लाख वर्गमीटर भूमि को विकसित किया जाएगा 99 वर्षों के लिए भूखंड को इसके लिए लीज पर दिया जाएगा 55 प्रतिशत हिस्सा भूखंड का आवासीय परिसर के रूप में विकसित होगा।
45 प्रतिशत हिस्सा कुल भूखंड का व्यावसायिक परिसर के लिए उपयोग होगा 1193.00 करोड़ रुपये रखा गया है भूमि को लीज पर देने के लिए आरक्षित मूल्य 6 फरवरी है।
प्री-बिड सम्मेलन में ये कंपनियां हुईं
शामिल डीएलएफ लिमिटेड, ओमेक्स लिमिटेड, गोदरेज प्रापर्टीज, भारती रियल्टी, जीएमआर ग्रुप, यूनिटी ग्रुप, पैसिफिक ग्रुप, रहेजा ग्रुप, बालाजी प्रापर्टीज, एटीएस होमक्राफ्ट, बिड़ला एस्टेट्स, यंग बिल्डर्स, वेलस्पन एंटरप्राइजेज लिमिटेड, जिंदल रियल्टी आदि के प्रतिनिधि शामिल हुए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।