Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में दो बच्चियों दरिंदगी मामले में बड़ा खुलासा, वारदात से एक दिन पहले हुआ था स्विमिंग पूल का चालान

    Updated: Thu, 14 Aug 2025 08:02 AM (IST)

    दिल्ली के लामपुर में एक स्विमिंग पूल में दो बच्चियों के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है। पता चला है कि यह स्विमिंग पूल बिना अनुमति और लाइसेंस के चल रहा था। नगर निगम ने घटना से एक दिन पहले चालान किया था जिससे उनकी लापरवाही उजागर होती है। पुलिस ने ठेकेदार और केयर टेकर को गिरफ्तार कर लिया है।

    Hero Image
    लामपुर गांव स्थित एमके स्विमिंग पूल। फोटो- जागरण

    जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। बिना अनुमति और लाइसेंस के धड़ल्ले से निर्माण हो जाता है और नगर निगम के अधिकारी आंख मूंदे बैठे रहते हैं। ऐसा ही कुछ लामपुर गांव में बने एमके स्विमिंग पूल के मामले में भी सामने आया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस स्विमिंग पूल में तैराकी के लिए आईं दो बच्चियों से दुष्कर्म के सनसनीखेज मामले में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। नगर निगम की ओर से बताया गया कि यह स्विमिंग पूल निगम की अनुमति और लाइसेंस के बिना बनाया गया है।

    सालभर से हो रही थी अनदेखी

    यह भी दावा किया कि दुष्कर्म की घटना से एक दिन पहले यानी चार अगस्त को इस स्विमिंग पूल का चालान किया गया था। चालान दुष्कर्म आरोपित ठेकेदार अनिल कुमार को थमाया गया। सवाल उठता है कि स्विमिंग पूल बने सालभर हो गया, अब एकाएक नगर निगम को कैसे कार्रवाई की याद आ गई और इस घटना से एक दिन पहले चालान भी थमा दिया।

    बुधवार को एमके स्विमिंग पूल के मुख्य गेट पर ताला लटका नजर आया। दो बच्चियों से दुष्कर्म की घटना के बारे में ग्रामीणों से बात करने की कोशिश की, लेकिन कुछ ने अनभिज्ञता जताई तो कइयों ने इस मामले में बोलने से इनकार कर दिया।

    इस स्विमिंग पूल को लेकर नगर निगम नरेला जोन के वरिष्ठ अधिकारी कुछ कहने से बचते रहे। बाद में बांकनेर वार्ड के निरीक्षक प्रवीण ने बताया कि चार अगस्त को इस स्विमिंग पूल का चालान किया जा चुका है।

    निरीक्षण के दौरान पाया गया कि यह स्विमिंग पूल नगर निगम की अनुमति के बिना बनाया गया और न ही लाइसेंस लिया गया। इस आधार पर स्विमिंग पूल के ठेकेदार अनिल कुमार को चालान थमाया गया था। निरीक्षक ने बताया कि स्विमिंग पूल बंद था और इसमें पानी नहीं था।

    हरियाणा की सीमा पर स्थित है लामपुर गांव

    लामपुर गांव हरियाणा की सीमा पर स्थित है। हरियाणा के सोनीपत जिले के नाहरी गांव की सीमा और दिल्ली के लामपुर गांव के बीच कोई विभाजक रेखा नहीं है। एमके स्विमिंग पूल लामपुर गांव की सीमा में है। इस स्विमिंग पूल के महज 50 मीटर के दायरे में दो स्विमिंग पूल और बने हैं। बताया जाता है कि ये दोनों स्विमिंग पूल सोनीपत जिले के नाहरी गांव की सीमा में हैं।

    क्या था मामला?

    नरेला के लामपुर स्थित एमके स्विमिंग पूल में पांच अगस्त को तैराकी करने गई नौ साल की उम्र की दो बच्चियों के साथ ठेकेदार अनिल कुमार व केयर टेकर मुनील ने सामूहिक दुष्कर्म किया था।

    दोनों को जान से मारने की धमकी देते हुए, किसी से नहीं बताने के लिए कहा। आठ अगस्त को पीड़ित परिवार ने पुलिस को शिकायत दी और अगले दिन नरेला थाना पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर स्वीमिंग पूल के ठेकेदार अनिल और केयर टेकर मुनील को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

    पुलिस ने बताया था कि पूल आधिकारिक तौर पर उपयोग के लिए खुला नहीं था, फिर भी लोग अक्सर बिना किसी शुल्क या औपचारिक अनुमति के वहां नहाने के लिए आते थे। पुलिस को जांच में पता चला कि घटना वाले दिन पूल का गेट खुला होने पर दोनों बच्चियां वहां नहाने के लिए चली गई।