Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Metro के यात्रियों के लिए गुड न्यूज, अब Red Line समेत इस रूट की 75 ट्रेनों में होगी ये खास सुविधा

    Updated: Tue, 08 Jul 2025 08:47 PM (IST)

    दिल्ली मेट्रो की रेड और ब्लू लाइन पर चलने वाली पुरानी ट्रेनों में अब आधुनिक एलसीडी डिस्प्ले सिस्टम लगाए जा रहे हैं। इससे यात्रियों को अगले स्टेशन समय और अन्य जरूरी सूचनाएं ऑडियो-वीडियो के माध्यम से मिलेंगी। स्टेशनों पर लगे पीआइडीएस को भी अपग्रेड किया जा रहा है ताकि यात्रियों को ट्रेनों के आगमन की सही जानकारी मिल सके। यह कार्य 2027 तक पूरा हो जाएगा।

    Hero Image
    दिल्ली मेट्रो यात्रियों के लिए आधुनिक डिस्प्ले सिस्टम का तोहफा। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो,  नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो की रेड लाइन (रिठाला-शहीद स्थल न्यू बस अड्ड गाजियाबाद) व ब्लू लाइन (द्वारका सेक्टर 21-नोएडा इलेक्ट्रानिक सिटी/वैशाली) पर चलने वाली 75 पुरानी मेट्रो ट्रेनों के यात्री सूचना डिस्प्ले सिस्टम (पीआइडीएस) को बदलकर अत्याधुनिक एलसीडी आधारित डिस्प्ले सिस्टम लगाए जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके माध्यम से मेट्रो में सफर के दौरान यात्रियों को अगले स्टेशन व समय की जानकारी के साथ-साथ ऑडियो व वीडियो के माध्यम से अन्य आवश्यक जानकारियां भी मिल सकेगी। इससे यात्री को सफर में बेहर अनुभव हो सकेगा।

    दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) का कहना है कि पुरानी मेट्रो ट्रेनों के गेट के ऊपर स्टेशनों के नाम लिखे रूट मैप लगे थे। इसके अलावा एलईडी आधारित स्क्रीन की सुविधा थी। इसके माध्यम से अगले स्टेशन व दरवाजे किधर खुलेंगे इसकी जानकारी मिलती थी। इसकी जगह अब इसे एलसीडी आधारित डिस्प्ले सिस्टम लगाए जा रहे हैं।

    जिस पर अगले स्टेशन, दरवाजे खुलने व समय की जानकारी मिलती है। इसके अलावा परिचालन से जुड़ी आवश्यक जानकारियां भी आडियो व वीडियो के रूप में प्रसारित की जाती है। इसका मकसद यात्रियों को मेट्रो में सफर के दौरान सतर्क रहने के प्रति जागरूक करना है।

    मेट्रो ट्रेनों के गेट के ऊपर लगे रूट मैप की जगह भी एलसीडी आधारित डिस्प्ले सिस्टम लगाया जा रहा है। दोनों मेट्रो लाइन के अब तक 30 मेट्रो मेंं ये डिस्प्ले सिस्टम लगाए जा चुके हैं। शेष 45 मेट्रो ट्रेनों में वर्ष 2027 तक एलसीडी डिस्प्ले सिस्टम लगाने का काम पूरा होगा।

    इसके अलावा मेट्रो स्टेशनों पर लगे पीआइडीएस भी बदले जा रहे हैं। एनसीआर में 289 मेट्रो स्टेशन हैं। इन स्टेशनों पर कुल 1462 पीआइडीएस लगे हुए हैं। इसके माध्यम से स्टेशन पर ट्रेनों के आगमन के समय व कोच की संख्या की जानकारी दी जाती है।

    डीएमआरसी के अनुसार वायलेट लाइन पर कश्मीरी गेट से जनपथ के बीच सात स्टेशनों के 44 पीआइडीएस हाल ही में अपग्रेड किए गए हैं। इसके अलावा अभी यलो लाइन पर जीटीबी नगर से कुतुब मीनार के बीच 18 स्टेशनों के प्लेटफार्म के 72 पीआइडीएस और कानकोर्स पर लगे 38 पीआइडीएस अपग्रेड किए जा रहे हैं।