Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Metro फेज 4 के तीन कॉरिडोर पर दौड़ेंगी तिरंगा थीम ट्रेनें, ड्राइवरलेस से तेज स्पीड तक ये होंगी खूबियां

    Updated: Thu, 31 Jul 2025 08:21 PM (IST)

    दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण में नई ट्रेनों में तिरंगे का थीम होगा। छह कोच वाली इन ट्रेनों का निर्माण भारत में ही हो रहा है जो मेक इन इंडिया को बढ़ावा देगा। पुरानी ट्रेनों के मुकाबले ये अधिक तेज रफ्तार से चलेंगी और ध्वनि प्रदूषण भी कम करेंगी। यात्रियों के लिए मोबाइल और लैपटॉप चार्जिंग की सुविधा भी उपलब्ध होगी।

    Hero Image
    फेज चार की नई मेट्रो में तिरंगे के केसरिया रंग का थीम। सौजन्य:दिल्ली मेट्रो

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। फेज चार की नई चालक रहित Metro ट्रेनों में तिरंगे की थीम दिखेगी। छह कोच के इन मेट्रो ट्रेनों के पहला कोच के अंदर केसरिया, दूसरे में सफेद और तीसरे में हरे रंग का थीम होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी तरह चौथे, पांचवें व छठे कोच में भी क्रमश: केसरिया, सफेद व हरे रंग का थीम होगा, इसलिए पूरी तरह देश में निर्मित फेज चार की मेट्रो ट्रेनें राष्ट्र भावना को प्रेरित करेंगी।

    अभी तक फेज चार की एक मेट्रो ट्रेन दिल्ली पहुंची है। इसका मुकुंदपुर डिपो में ट्रायल चल रहा है। जल्दी ही ये ट्रेन मेट्रो काॅरिडोर पर रफ्तार भर सकती है।

    फेज चार में निर्माणाधीन पिंक लाइन के विस्तार काॅरिडोर की मेट्रो। सौजन्य:दिल्ली मेट्रो

    आंध्र प्रदेश में चल रहा कोच का निर्माण

    दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) फेज चार के लिए छह कोच की 52 ट्रेनें (352 कोच) खरीद रहा है। आंध्र प्रदेश के श्रीसिटी में इन ट्रेनों का निर्माण चल रहा है।

    ये ट्रेनें कई मामलों में पुरानी ट्रेनों से अलग होंगी। ये ट्रेनें पुरानी मेट्रो ट्रेनों की तुलना में तेज गति से रफ्तार भर सकेंगी। साथ ही परिचालन के दौरान इन ट्रेनों से शोर भी कम होगा।

    इसलिए ध्वनि प्रदूषण कम होगा। इसके अलावा फेज तीन की वर्तमान स्वचालित मेट्रो ट्रेनों की तरफ फेज चार की नई मेट्रो ट्रेनों के कोच की सीट रंग बिरंगी नहीं होगी। सभी कोच में यात्रियों के मोबाइल व लैपटाप चार्जिंग की सुविधा होगी।

    फेज चार की नई मेट्रो में तिरंगे के हरे रंग की थीम। सौजन्य:दिल्ली मेट्रो

    फेज-चार के तहत बन रहे ये कॉरिडोर

    फेज चार में जनकपुरी पश्चिम-आरके आश्रम कॉरिडोर, मौजपुर-मजिलिस पार्क काॅरिडोर व गोल्डन लाइन (तुगलकाबाद-एरोसिटी) काॅरिडोर बन रहा है।

    मौजपुर-मजिलस पार्क काॅरिडार बनकर तैयार हो चुका है। यह पिंक लाइन की विस्तार परियोजना है। इस काॅरिडोर के पांच स्टेशनों के फिनिशिंग का काम चल रहा है।

    इस काॅरिडोर पर मजलिस पार्क से जगतपुर गांव के बीच काॅरिडोर पर मेट्रो का ट्रायल भी पूरा हो चुका है। मेट्रो का परिचालन शुरू होने का इंतजार है।

    ऐसी दिखेगी फेज चार के गोल्डन लाइन की मेट्रो। सौजन्य:दिल्ली मेट्रो

    जल्द ही इस कॉरिडोर पर शुरू होगी मेट्रो

    जल्द ही इस काॅरिडोर पर मेट्रो का परिचालन शुरू हो सकता है और इस पर नई मेट्रो ट्रेन भी रफ्तार भर सकती है। जनकपुरी पश्चिम-आरके आश्रम काॅरिडोर वर्तमान मजेंटा लाइन की विस्तार परियोजना है।

    इस काॅरिडोर पर जनकपुरी पश्चिम से कृष्णा पार्क एक्सटेंशन के बीच मेट्रो का परिचालन शुरू हो चुका है। दीपाली चौक से मजलिस पार्क तक एलिवेटेड काॅरिडार का ढांचा भी तैयार हो चुका है।

    डीएमआरसी के अनुसार मजेंटा लाइन के काॅरिडोर पर 24 नई ट्रेनें (144 नए कोच), पिंक लाइन के काॅरिडोर पर 15 ट्रेनें (90 नए कोच) व गोल्डन लाइन पर 13 ट्रेनें (78 नए कोच) इस्तेमाल होंगी।

    ये ट्रेनें मेक इन इंडिया पहल को बढ़ावा देंगी। इन ट्रेनों की अधिकतम गति 95 किलोमीटर प्रति घंटे होगी और 85 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से परिचालन हो सकेगा। फेज तीन की स्वचालित मेट्रो ट्रेनों की अधिकतम गति 80 किलोमीटर प्रति घंटे है।

    फेज चार की नई ट्रेनों की अन्य विशेषताएं होंगी

    • हाई रिजाेल्यूशन के सीसीटीवी कैमरे इस्तेमाल होंगे।
    • एचवीएसी (हीटिंग, वेंटिलेशन, एयर कंडिशनर) को यात्रियों की अधिकतम सुविधा के लिए डिजाइन किया गया है। ऊर्जा खपत ज्यदा नहीं होगी।
    • ट्रेन में सभी प्रोपल्शन उपकरण देश में डिजाइन व निर्मित हैं।
    • कोच में प्रयुक्त सभी सामग्री का चयन सावधानी से किया गया है ताकि कार्बन फुटप्रिंट कम हो।
    • यात्रियों की सुविधा के लिए डिस्प्ले यूनिट अधिक लगाई गई है।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली से लंदन जानेवाली एयर इंडिया की फ्लाइट नहीं भर सकी उड़ान, तकनीकी खराबी के बाद लिया फैसला