Delhi Metro के यलो लाइन के बाद अब इस लाइन में आई खराबी, एक घंटे तक यात्रियों को हुई खूब परेशानी
दिल्ली में वर्षा के कारण मेट्रो सेवा बाधित रही। येलो और ब्लू लाइन पर सिग्नल और ओएचई में खराबी आई। बाराखंभा रोड और इंद्रप्रस्थ स्टेशनों के बीच ओएचई पर पेड़ की टहनी गिरने से ब्लू लाइन प्रभावित हुई। वहीं येलो लाइन पर गुरुग्राम के मिलेनियम सिटी सेंटर पर सिग्नल में खराबी आई जिससे यात्रियों को परेशानी हुई।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। वर्षा के बीच मेट्रो के सिग्नल सिस्टम में खराबी का क्रम जारी है। चार दिन के भीतर दूसरी बार मेट्रो सेवा प्रभावित रही। सोमवार की सुबह जहां यलो लाइन पर सिग्नल में खराबी आयी तो वहीं शाम को ब्लू लाइन पर ओएचई (ओवरहेड इलेक्ट्रिफिकेशन) के फाल्ट ने यात्रियों को रुलाया।
मंडी हाउस से नोएडा जाने वाली ब्लू लाइन पर बाराखंभा रोड और इंद्रप्रस्थ स्टेशनों के बीच शाम 7.30 बजे वर्षा के चलते ओएचई पर पेड़ की टहनी गिर पड़ी। विद्युत प्रवाह बाधित होने के चलते ट्रेनें बाराखंभा रोड पर ही रुक गई। करीब एक घंटे बाद इस लाइन पर परिचालन दोबारा शुरू हो पाया।
वहीं सुबह यलो लाइन पर गुरुग्राम के टर्मिनल स्टेशन मिलेनियम सिटी सेंटर पर सिग्नल में समस्या के चलते सुल्तानपुर से मिलेनियम सिटी सेंटर के बीच लगभग एक घंटे तक ट्रेन सेवाएं प्रभावित रहीं। इससे पूर्व 29 अगस्त की सुबह भी यलो लाइन पर सिग्नल में खराबी के चलते साढ़े चार घंटे तक मेट्रो सेवा प्रभावित थी।
जानकारी के मुताबिक मंडी हाउस से नोएडा जाने वाली एक मेट्रो में तकनीकी खराबी आ गई। इसके चलते मेट्रो ट्रेन को खाली कराया गया। मंडी हाउस से नोएडा जाने वाले पूरे मेट्रो रूट पर स्टेशनों पर लोग ट्रेन नहीं आने की शिकायत करते नजर आए।
के प्रधान कार्यकारी निदेशक (संचार) अनुज दयाल के मुताबिक शाम 7:30 बजे से 8:20 बजे तक ब्लू लाइन पर बाराखंभा और इंद्रप्रस्थ स्टेशनों के बीच परिचालन प्रभावित रहा। ओएचई पर एक छोटी पेड़ की टहनी गिरने और ओएचई के चार्ज वाले हिस्से के अर्थिंग वाले हिस्से में समस्या होने के कारण ट्रेन सेवाएं अस्थायी रूप से बाधित रहीं।
इस अवधि में इंद्रप्रस्थ से वैशाली और नोएडा इलेक्ट्रानिक सिटी तक अप और डाउन दोनों दिशाओं में नियमित ट्रेन सेवाएं जारी रहीं। बाराखंभा से द्वारका और बाराखंभा से इंद्रप्रस्थ के बीच भी अप व डाउन लाइन पर परिचालन जारी रहा।
सुल्तानपुर से मिलेनियम सिटी सेंटर के बीच भी परिचालन बाधित
डीएमआरसी की यलो लाइन पर गुरुग्राम के टर्मिनल स्टेशन मिलेनियम सिटी सेंटर पर सुबह अचानक सिग्नल में खराबी आ गई। इससे समयपुर बादली जाने वाली ट्रेनों को रिवर्स करने में अधिक समय लग रहा था। समस्या के चलते सुल्तानपुर से मिलेनियम सिटी सेंटर के बीच लगभग एक घंटे तक ट्रेन सेवाएं प्रभावित रहीं। सिग्नल में समस्या सुबह 11.45 बजे आयी।
सप्ताह का पहला दिन होने के चलते सुबह मेट्रो में भीड़ काफी थी। ट्रेन का परिचालन प्रभावित होने से दिल्ली से गुरुग्राम जाने व आने वालों को यात्रा में अधिक समय लगा। दोपहर 12.41 बजे सिग्नल ठीक कर परिचालन सामान्य किया जा सका।
इससे पहले, 29 अगस्त को भी सुबह 7.25 बजे से दोपहर लगभग 12 बजे तक (4.35 घंटे) येलो लाइन पर नई दिल्ली से पटेल चौक के बीच मेट्रो सेवाएं प्रभावित रही, जिसके चलते हौज खास, कश्मीरी गेट जैसे इंटरचेंज स्टेशनों पर हजारों की भीड़ उमड़ी। दस मिनट में पूरी होने वाली यात्रा के लिए लोगों को एक से दो घंटे लगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।