Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्लीवालों के लिए अच्छी खबर, स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर सरकार ने किया बड़ा एलान

    Updated: Tue, 08 Jul 2025 10:33 PM (IST)

    दिल्ली सरकार ने 21 अस्पतालों में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोले हैं जहाँ सस्ती दवाएँ मिलेंगी। बुराड़ी अस्पताल में 55 डायलिसिस मशीनें लगाई गई हैं। जल्द ही आयुष आधारित मानसिक एवं वेलनेस केंद्र खुलेगा। आयुष्मान योजना के तहत कैशलेस इलाज में लाभार्थियों को परेशानी नहीं होनी चाहिए यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है। इस महीने के अंत तक एक मॉडल डायग्नोस्टिक लैब भी शुरू होगी।

    Hero Image
    दिल्ली सरकार के 21 अस्पतालों में खुले जन औषधि केंद्र। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली।  दिल्ली सरकार के अब तक 21 अस्पतालों में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र शुरू कर दिए हैं। इन केंद्रों से मरीजों को सस्ती दवाएं मिल सकेगी। इससे मरीजों को राहत मिलेगी बाकी अस्पतालों में भी इस माह के अंत तक जन औषधि केंद्र शुरू हो जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक करने के बाद दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री डा. पंकज कुमार सिंह ने यह जानकारी दी। इन जन औषधि केंद्रों पर 60-70 प्रतिशत कम कीमत पर दवाएं उपलब्ध होंगी।

    दिल्ली सरकार के 40 अस्पताल हैं, जिसमें चार आयुष के अस्पताल शामिल हैं। इन चार अस्पतालों को छोड़कर कर 36 ऐलोपैथिक अस्पताल हैं। पंकज कुमार सिंह ने बताया कि बुराड़ी अस्पताल में 55 डायलिसिस मशीनें लगाई गई हैं। बुराड़ी की घनी आबादी के मद्देनजर इस अस्पताल में ये मशीनें लगाई गई हैं।

    इससे किडनी के मरीजों का डायलिसिस के लिए अस्पतालों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। आसानी से डायलिसिस की सुविधा मिल सकेगी। बहुत जल्द ही आयुष विभाग की मदद से इस अस्पताल में आयुष आधारित मानसिक एवं वेलनेस केंद्र की भी शुरुआत होगी। इसके अलावा इस माह के अंत तक मोडल डायग्नोस्टिक लैब शुरू होगी।

    जिसमें 118 तरह की जांच हो सकेगी। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का सख्त निर्देश दिए कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजेएवाई) के लाभार्थियों को अस्पतालों में कैशलेस इलाज में किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। इसके लिए आवश्यक कदम उठाएं जाएं।