दिल्ली के अलीपुर में गोदाम पर पुलिस का छापा, मालिक समेत चार गिरफ्तार; भारी मात्रा में सामान बरामद
बाहरी दिल्ली के अलीपुर में पुलिस ने एक गोदाम पर छापा मारकर 3.2 टन अवैध कीटनाशक और उर्वरक जब्त किए जिनकी कीमत 3.5 लाख रुपये है। गोदाम मालिक प्रवीण और तीन श्रमिकों को गिरफ्तार किया गया। प्रवीण ने बताया कि वह दो साल से बिना लाइसेंस के कीटनाशक बेच रहा था। पुलिस ने कीटनाशक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है और जांच जारी है।

जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। अलीपुर में शिवम धर्म कांटा के पास गोदाम में छापा मारकर पुलिस ने अवैध रूप से बनाए जा रही कीटनाशक दवा और खाद (उरर्वक) की बड़ी खेप बरामद की है। बाहरी-उत्तरी जिला पुलिस की एएटीएस एवं एबीएस सेल की टीम ने गोदाम से लगभग 3.2 टन अवैध कीटनाशक व उर्वरक जब्त किया है।
जिसकी कीमत 3.5 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने गोदाम के मालिक व तीन श्रमिकों को गिरफ्तार भी किया है। पूछताछ के दौरान गोदाम मालिक प्रवीण ने पुलिस को बताया कि वह पिछले दो वर्षों से बिना लाइसेंस बाजार में कीटनाशक व उर्वरक बेच रहा है।
बाहरी-उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त हरेश्वर वी. स्वामी ने बताया कि जिले की एएटीएस एवं एबीएस सेल को अलीपुर थाना अंतर्गत अवैध कीटनाशकों व उर्वरकों के निर्माण के संबंध में गुप्त सूचना प्राप्त हुई। पुलिस ने शिवम धर्म कांटा के पास स्थित गोदाम में चल रही गतिविधियों पर नजर रखी और गोदाम में अवैध कीटनाशक दवा के निर्माण की पुष्टि के बाद कृषि विभाग के कीटनाशक निरीक्षक सत्यवीर शर्मा को सूचना दी गई।
कृषि विभाग की टीम के साथ पुलिस ने गोदाम पर छापा मारा और वहां से 3.2 टन अवैध कीटनाशक बरामद हुए। बरामद कीटनाशक/उर्वरक किसानों द्वारा धान के मौसम में इस्तेमाल किए जा सकते थे। इसके बाद अलीपुर थाना में कीटनाशक अधिनियम की धारा 29 के तहत मामला दर्ज किया गया।
इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपित की पहचान गोदाम मालिक प्रवीण निवासी संजय नगर (आदर्श नगर) के रूप में हुई। पुलिस ने मधुबनी (बिहार) जिले के जिरौल गांव के रहने वाले मनोज कुमार यादव व राहुल कुमार यादव और मधुबनी जिले के कलना गांव निवासी शांति नारायण को भी गिरफ्तार किया है।
तीनों लोग गोदाम में श्रमिक के तौर पर काम कर रहे थे। जिला पुलिस उपायुक्त ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपित परवीन बताया कि वह पिछले दो वर्षों से स्थानीय बाजार में बिना लाइसेंस के अवैध कीटनाशक/उर्वरक बेच रहा था।
गोदाम से इन कैमिकल की हुई बरामदगी
पुलिस ने गोदाम से फ्यूरान 3जी कार्बोफ्यूरान तीन प्रतिशत सीजी (कैप्सुलेटेड) कीटनाशक/नीमासाइड नामक कैमिकल (जहर) के 11 बैग बरामद किए हैं, जिनका कुल वजन 272 किलोग्राम है।
60 बैग में 1440 किलोग्राम मात्रा में फिप्रिनिल 0.6 प्रतिशत जीआर फिप्रू एक्शन कीटनाशक ज़हर, 56 बैग में 1400 किलोग्राम फेरोडन 3जी कार्बोफ्यूरान 3 प्रतिशत सीजी कीटनाशक/नीमासाइड ज़हर और 125 किलोग्राम कार्टैप हाइड्रोक्लोराइड 4 प्रतिशत ग्राम सेल्डन कीटनाशक 1000-500 माइक्रोन नामक जहरीले कैमिकल की बरामदगी की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।