Delhi Crime: हिट एंड रन का आरोपित कार चालक गिरफ्तार, पुलिस ने 25 किमी तक खंगाली सीसीटीवी फुटेज
दक्षिणी दिल्ली के वसंत कुंज साउथ थाना पुलिस ने हिट एंड रन मामले में आरोपी कार चालक जिनेंद्र जैन को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 25 किलोमीटर तक सीसीटीवी फुटेज खंगालकर जसोला से उसे पकड़ा। आरोपी ने एनएच आठ पर एक बाइक सवार आशीष कुमार को टक्कर मार दी थी जिससे उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने आरोपी की कार जब्त कर ली है।

जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। वसंत कुंज साउथ थाना पुलिस ने हिट एंड रन के मामले में आरोपित कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसकी कार को भी जब्त कर दिया है। पुलिस ने करीब 25 किलोमीटर तक सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद चालक को जसोला से पकड़ा है।
पुलिस उपायुक्त अमित गोयल ने बताया कि आरोपित चालक की पहचान कर्नाटक के मंगलौर निवासी जिनेंद्र जैन के रूप में हुई है। पुलिस को सात जून की रात को सूचना मिली थी कि एनएच आठ पर शिव मूर्ति के पास एक अज्ञात कार चालक ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। इसके बाद आरोपित कार चालक फरार हो गया।
पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर आरोपित चालक की तलाश शुरू की
इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और बाइक सवार युवक को अस्पताल में भर्ती कराया था। यहां पर जांच के बाद डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। मृतक की पहचान 27 वर्षीय आशीष कुमार के रूप में हुई थी। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर आरोपित चालक की तलाश शुरू की।
एनएच आठ पर से गुजरने वाले वाहनों की जांच की
पुलिस ने चालक का पता लगाने के लिए महिपालपुर से गुरुग्राम सीमा तक एनएच आठ पर से गुजरने वाले वाहनों की जांच की। तभी एक फुटेज में संदिग्ध कार नजर आ गई। छानबीन करने पर पता चला कि संबंधित कार एस मजूमदार के नाम पर पंजीकृत है। फिर पुलिस ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया।
कार मालिक ने पूछताछ में बताया कि हादसे के समय कार उनका चालक जिनेंद्र जैन चला रहा था। तब पुलिस ने जिनेंद्र की लोकेशन का पता लगाकर उसे गिरफ्तार किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।