Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi के इस इलाके में आएगी विकास की बहार... 6.64 करोड़ रुपये से होंगे ये बड़े काम

    Updated: Tue, 29 Jul 2025 11:46 AM (IST)

    दिल्ली के गोकुलपुर में विधायक ने 6.64 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास किया। मंडोली में सीवर चेंबर और गोकलपुरी से जोहरीपुर तक नाले की दीवार का निर्माण शामिल है। विधायक चौधरी सुरेंद्र ने कहा कि इन कार्यों से जलभराव की समस्या दूर होगी और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी।

    Hero Image
    गाेकलपुर के विधायक ने 6.64 करोड़ की लागत से विकास कार्यों का शिलान्यास किया। जागरण

    जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। दिल्ली में गाेकलपुर के विधायक ने 6.64 करोड़ रुपये की लागत से विकास कार्यों का शिलान्यास किया। तीन से चार माह में विकास कार्य पूरे होंगे।

    विधायक चौधरी सुरेंद्र ने मंडोली में बुध विहार रोड पर 1.84 करोड़ रुपये की लागत से सीवर के चेंबर के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि चेंबर के बन जाने से क्षेत्र में जलभराव नहीं होगा।

    वहीं, गोकलपुरी से लेकर जोहरीपुर तक नाले के दीवार बनने का 4.80 लाख रुपये की लागत से शिलन्यास किया।

    उन्होंने कहा कि वर्षों से नाले की दीवार टूटी हुई थी। लोगों की सुरक्षा भी खतरे में थी। दीवार बनने से लोग नाले की तरफ नहीं जा सकेंगे। वह पिछले कई माह से प्रयास कर रहे थे कि नाला बन जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें