कालिंदी कुंज पर बनेगा फ्लाईओवर, भीषण जाम से मिलेगी राहत; 500 करोड़ रुपये की आएगी लागत
दक्षिणी दिल्ली के कालिंदी कुंज चौक पर जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए एनएचएआई फ्लाईओवर और इंटरचेंज रोड बनाएगा जिस पर लगभग 500 करोड़ रुपये की लागत आएगी। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एनएचएआई को यह जिम्मेदारी सौंपी है जिससे प्रतिदिन लाखों वाहन चालकों को राहत मिलेगी। ओखला बैराज पर इंटरचेंज भी बनेगा और यातायात व्यवस्था में सुधार किया जाएगा।

जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। कालिंदी कुंज चौक से आवाजाही करने वाले वाहन चालकों के राहत की खबर है। यहां भीषण जाम से निजात दिलाने के लिए एनएचएआई के द्वारा फ्लाईओवर और 500 मीटर लंबी इंटरचेंज रोड बनाई जाएगी। प्राधिकरण की तरफ से जल्द ही काम शुरू कर दिया जाएगा। इसकी प्राथमिक अनुमानित लागत करीब 500 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
हाल ही में केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने दिल्ली सरकार के साथ एक बैठक की थी। इसमें दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता सहित संबंधित मंत्री व सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी भी थे। इएस बैठक में मुख्य रूप से कालिंदी कुंज चौक पर सुबह-शाम लगने वाले भीषण जाम को लेकर चर्चा हुई। इस जाम से निपटने के लिए चौक पर फ्लाईओवर और इंटरचेंज बनाने का सुझाव दिया गया। इस पर केंद्रीय मंत्री ने एनएचएआई को फ्लाईओवर बनाने का जिम्मा सौंपा है, ताकि एक लाख से ज्यादा लोगों को जाम से राहत मिल सके।
कालिंदी कुंज जाम में फंसते हैं दो लाख से ज्यादा लोग
कालिंदी कुंज चौक से प्रतिदिन दो लाख से ज्यादा वाहन चालक सुबह-शाम जाम में फंसते हैं। यहां नोएडा, फरीदाबाद और दक्षिणी दिल्ली से आने-जाने वाला यातायात चौक पर आकर मिल जाता है। इससे कई घंटों तक वाहनों की कतार लग जाती है। इस जाम के सामने यातायात पुलिस भी बेबस हो जाती है।
फ्लाईओवर के साथ ओखला बैराज पर बनेगी इंटरचेंज
फिलहाल फ्लाईओवर बनाने में अनुमानित लागत 500 तय की गई है। इसे बनाने में दो से तीन साल का समय लग सकता है। इसके अलावा एनएचएआइ को ओखला बैराज पर 500 मीटर लंबी इंटरचेंज के लिए डीपीआर तैयार करने के लिए भी निर्देशित किया गया है। इसके अलावा एनएचएआई ओखला बैराज के पास दिल्ली-नोएडा रोड और आगरा कैनाल रोड को जोड़ने वाले कालिंदी कुंज पुल पर यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए डीपीआर तैयार करने के लिए एक सलाहकार को नियुक्त करेगा।
उत्तर प्रदेश के पीडब्ल्यूडी विभाग ने दिया था सुझाव
उत्तर प्रदेश के पीडब्ल्यूडी विभाग ने वर्ष 2022 में प्रतिदिन गुजरने वाले यात्रियों की समस्याओं को लेकर एक रिपोर्ट तैयार की थी। इसमें यातायात की समस्या से निपटने के लिए चौक पर फ्लाईओवर और इंटरचेंज बनाने की सिफारिश की थी। इसके बाद केंद्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान (सीआरआरआई) द्वारा भी सुझाव दिए गए। अब एनएचएआइ ने योजना की रिपोर्ट तैयार करने के लिए विशेषज्ञों को आमंत्रित किया है। डीपीआर तैयार करने के लिए निविदा 23 जून की समय सीमा के साथ आमंत्रित की गई है।
कालिंदी कुंज चौक पर जाम से राहत दिलाने के लिए 500 करोड़ की लागत से फ्लाईओवर का निर्माण किया जाएगा। इसे एनएचएआइ के द्वारा तैयार किया जाएगा। इसके बनने से चौक से दक्षिणी दिल्ली, नोएडा व फरीदाबाद आने-जाने वाले लोगों को राहत मिलेगी। - रामवीर सिंह बिधूड़ी, सांसद, दक्षिणी दिल्ली
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।