Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Crime: दिल्ली में अवैध हथियारों के साथ पांच गिरफ्तार, पुलिस की बड़ी कार्रवाई; 39 स्थानों पर छापेमारी

    Updated: Sun, 21 Sep 2025 04:16 AM (IST)

    पूर्वी दिल्ली जिला पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 39 स्थानों पर छापेमारी की। इस दौरान अब्बास इशरत अल्ताफ अयान और अरमान नामक पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उनके कब्जे से तीन पिस्टल दो तमंचे 20 कारतूस मोबाइल फोन लैपटॉप और 18.70 लाख रुपये बरामद किए। पुलिस के अनुसार आरोपी सट्टे के धंधे में भी शामिल थे जिसकी जाँच जारी है।

    Hero Image
    छापेमारी कर अवैध हथियार के साथ पांच बदमाश दबोचे

    जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। उत्तर पूर्वी जिला पुलिस ने शुक्रवार देर रात 39 स्थानों पर छापेमारी की। इस दौरान अवैध हथियार रखने के आरोप में पांच लोग गिरफ्तार हुए। इन आरोपितों में अब्बास उर्फ कमर उर्फ गुड्डू (45), इशरत (45), अल्ताफ (22), अयान उर्फ सलमान (23) और अरमान (22) शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनके कब्जे से तीन पिस्टल, दो तमंचे, 20 कारतूस, सात मोबाइल फोन, एक लैपटाप और 18.70 लाख रुपये बरामद हुए हैं। ये सभी आरोपित वेलकम की जनता मजदूर कालोनी के रहने हैं। पुलिस ने दावा किया कि इन आरोपितों को अलग-अलग स्थानों से दबोचा गया है। इनके खिलाफ अवैध हथियार रखने के आरोप में प्राथमिकी पंजीकृत की गई है।

    जिला पुलिस उपायुक्त आशीष मिश्रा ने बताया कि जिले में अपराध पर लगाम लगाने के लिए 350 पुलिसकर्मियों को 39 लोकेशन पर छापेमारी की। जिले के घोषित अपराधियों, तड़ीपार बदमाशों समेत सट्टे के अड्डों छापेमारी की गई। वहां से पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपितों के कब्जे से नकदी भी बरामद हुई है। सूत्रों की मानें तो आरोपित सट्टे के धंधे से जुड़े हुए थे।