दमकल विभाग की बाराखंभा रोड पर नई बहुमंजिला इमारत बनाने की तैयारी, इससे सरकार को होगा ये फायदा
दिल्ली सरकार पीपीपी मॉडल के तहत अग्निशमन विभाग के लिए बाराखंभा रोड पर एक नई बहुमंजिला इमारत बनाने की योजना बना रही है। इस इमारत में अग्निशमन सेवा की इकाइयां और व्यावसायिक स्थान होंगे जिससे सरकार को राजस्व प्राप्त होगा। सरकार एक वैश्विक निविदा प्रतियोगिता के माध्यम से सर्वश्रेष्ठ वास्तुकार का चयन करेगी। इस इमारत को सरकार के लिए बिना किसी लागत के बनाने की योजना है।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली सरकार पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल के तहत अग्निशमन विभाग के लिए एक नई बहुमंजिला इमारत बनाने और इसके व्यावसायिक उपयोग से राजस्व अर्जित करने की योजना बना रही है।
बाराखंभा रोड पर स्थित दो मंजिला दिल्ली अग्निशमन सेवा भवन का उद्घाटन 1960 के दशक में हुआ था। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अपने बजट भाषण में मौजूदा अग्निशमन केंद्र मुख्यालय को बहुमंजिला इमारत में अपग्रेड करने की घोषणा की।
एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली अग्निशमन सेवा को आम दिनों में करीब 200 कॉल आती हैं और गर्मी या त्योहारों के दौरान यह संख्या बढ़ जाती है।
सरकार एक ऐसी इमारत बनाने की योजना बना रही है जिसमें दिल्ली अग्निशमन सेवा की अलग-अलग इकाइयां होंगी और कुछ मंजिलें व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए होंगी। इस इमारत को सरकार के लिए बिना किसी लागत के बनाने की योजना है और इस पर चर्चा के लिए बैठकें की जा रही हैं।
उन्होंने कहा कि दिल्ली अग्निशमन सेवा (इमारत) एक प्रमुख स्थान पर स्थित है और अगर इमारत अर्ध-व्यावसायिक बनी रहती है, तो इससे सरकार को भारी राजस्व प्राप्त होगा। इमारत का डिज़ाइन प्रतिष्ठित और अत्याधुनिक होगा।
सरकार इमारत के डिजाइन के लिए सर्वश्रेष्ठ वास्तुकार का चयन करने के लिए एक वैश्विक निविदा प्रतियोगिता आयोजित करने की भी योजना बना रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।