दिल्ली में सिनेमा पर संवाद की नई पहल टॉक सिनेमा ऑन द फ्लोर शुरू, अगले छह महीने में बनेंगी छह लघु फिल्में
नई दिल्ली फिल्म फाउंडेशन ने टॉक सिनेमा ऑन द फ्लोर नामक एक नई पहल शुरू की है। यह कार्यक्रम फिल्म निर्माताओं तकनीशियनों और कलाकारों के लिए एक मंच है। फिल्म निर्माता डॉ. विकास सिंह ने तकनीकी पहलुओं पर चर्चा की जबकि पवन के. श्रीवास्तव ने अपनी फिल्म आई एम द्रौपदी के बारे में बात की। एनडीएफएफ ने छह लघु फिल्मों के निर्माण की घोषणा की।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : New Delhi Film Foundation (NDFF) ने अरबिंदो सेंटर फॉर आर्ट्स एंड क्रिएटिविटी (एसएसीएसी) में अपनी नई पहल टाॅक सिनेमा ऑन द फ्लोर की शुरुआत की।
एमईएससी और एसएसीएसी के सहयोग से आयोजित यह मंच सिनेमा से जुड़े फिल्मकारों, तकनीशियनों, लेखकों और कलाकारों के लिए संवाद, सहयोग और सृजन का साझा स्थल बना।
कार्यक्रम में क्राफ्ट एंड क्रू सत्र में फिल्ममेकर डाॅ. विकास सिंह ने तकनीकी पक्षों पर चर्चा की। स्पाॅटलाइट में स्वतंत्र फिल्मकार पवन के. श्रीवास्तव ने अपनी चर्चित फिल्मों और आगामी प्रोजेक्ट आई एम द्रौपदी पर विचार साझा किए।
अगले छह महीने में बनाई जाएंगी छह लघु फिल्में
एनडीएफएफ ने अपने अभियान मेक सिनेमा की भी घोषणा की। जिसके तहत अगले छह महीनों में छह लघु फिल्मों का निर्माण किया जाएगा।
टेक द फ्लोर, द फाइव मिनिट्स विंडो में प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुतियां दीं। जिसमें अभिनेता पंकज कटारिया भी शामिल रहे।
इस मौके पर अशोक कुमार कश्यप द्वारा हिंदी फिल्मों के दुर्लभ पोस्टरों की प्रदर्शनी भी आकर्षण का केंद्र रही। एनडीएफएफ की यह पहल दिल्ली-एनसीआर में अर्थपूर्ण सिनेमा को नया विस्तार देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।