Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई दिल्ली जिला चुनाव अधिकारी का मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र, केजरीवाल और AAP नेताओं के आरोपों पर मांगा मार्गदर्शन

    By V K Shukla Edited By: Geetarjun
    Updated: Mon, 06 Jan 2025 10:46 PM (IST)

    नई दिल्ली जिला चुनाव अधिकारी (डीईओ) ने नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची से नाम हटाने से संबंधित आप नेताओं के आरोपों के मुद्दे पर दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी को पत्र लिखा है। CM आतिशी ने कहा कि उन्होंने इस बारे में मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर इस फर्जीवाड़े को लेकर सुबूत पेश करने के लिए उनसे मिलने का समय मांगा है।

    Hero Image
    नई दिल्ली जिला चुनाव अधिकारी का मुख्य निर्वाचन अफसर को पत्र।

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में नए वोट बनवाने और वोट कटवाने के लिए हुए आवेदन पर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। आम आदमी पार्टी ने अब एक साजिश के तहत इस विधानसभा क्षेत्र में बड़े स्तर पर वोट कटवाने और जुड़वाने के मामले में घपला किए जाने का बड़ा आरोप लगाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि नई दिल्ली विधानसभा में वोटरों के नाम जोड़ने और काटने के बड़े स्तर पर धोखाधड़ी हो रही है।

    आरोपों पर मुख्य चुनाव अधिकारी को डीईओ का पत्र

    वहीं, नई दिल्ली जिला चुनाव अधिकारी (डीईओ) ने नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची से नाम हटाने से संबंधित आप नेताओं के आरोपों के मुद्दे पर दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी को पत्र लिखा है।

    नई दिल्ली के डीईओ ने पत्र में लिखा है, "आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधि अक्सर मेरे कार्यालय का दौरा कर रहे हैं और आपत्तिकर्ताओं की व्यक्तिगत जानकारी मांग रहे हैं, जिसे ईसीआई दिशानिर्देशों के अनुसार साझा करना अनिवार्य नहीं है। इसके अलावा दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने मुझे बिना किसी निर्दिष्ट एजेंडे के बैठक के लिए बुला रही हैं। इससे पहले भी बिना किसी एजेंडे के बैठक के लिए बुला चुके हैं, जिसमें मतदाता सूची के बारे में चर्चा हुई थी।

    डीईओ ने मुख्य निर्वाचन आयोग से इस मामले में हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया है। साथ ही पूछा है कि दिल्ली सरकार द्वारा बुलाई गई बैठकों में भाग लेने की अनुमति है या नहीं।

    सीएम और आप नेताओं ने मुख्य चुनाव आयुक्त को लिखा पत्र

    सीएम आतिशी, वरिष्ठ नेता संजय सिंह और राघव चड्ढा ने पार्टी मुख्यालय में इस मुद्दे पर प्रेसवार्ता कर भाजपा पर हमला बोला। इस दौरान आतिशी ने कहा कि उन्होंने इस बारे में मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर इस फर्जीवाड़े को लेकर सुबूत पेश करने के लिए उनसे मिलने का समय मांगा है।

    वोटों को लेकर लगाए आरोप

    आतिशी ने कहा कि नई दिल्ली में समरी रिवीजन के बाद 15 दिसंबर से दो जनवरी तक 10,500 नए नाम जोड़ने और 6,167 वोट काटने के आवेदन आए हैं। मात्र 84 लोगों ने 4,283 वोट काटने के आवेदन दिए, लेकिन चुनाव आयोग में सुनवाई के दौरान कई आपत्तिकर्ताओं ने कहा कि उन्होंने कोई आवेदन नहीं किया है।

    उन्होंने कहा कि यह स्थिति बड़े घपले की ओर संकेत करती है। उन्होंने कहा कि कौन लोग हैं जो नए वोट जुड़वा रहे हैं और लोगों के वोट कटवाने के लिए आवेदन कर रहे हैं, इसकी जांच जरूरी है। कहा कि ये 84 लोग कौन हैं जो 4,283 वोट कटवाने के लिए आवेदन करते हैं।

    अचानक वोट काटवाने और नाम जोड़ने के आए आवेदन

    मुख्यमंत्री ने कहा कि देशभर में हर साल एक समरी रिवीजन होता है। वोटर लिस्ट का रिवीजन 29 नवंबर तक दिल्ली में चला। चुनाव आयोग की टीमें हर गली मोहल्ले में गईं और जांच कर मतदाता सूची बनाई गई। मगर इसके बाद अचानक से नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में वोट कटवाने और वोट जुड़वाने के हजारों आवेदन आ गए तो इससे सवाल खड़ा होता है।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि नई दिल्ली विधानसभा में तकरीबन एक लाख मतदाता हैं। कहा कि अगर 10,500 मतदाता किसी दल से संबंधित हैं और ये जोड़े जाते हैं और साढ़े पांच प्रतिश्त वोट काट दिए जाते हैं तो ये मतदाता पूरे चुनाव को उलट-पलट कर देंगे।उन्होंने कहा कि ये लोग समरी रिवीजन के वक्त कहां थे? यानी पूरे चुनाव में दस प्रतिशत वोट को जोड़ने और साढ़े पांच प्रतिशत वोट को काटने की साजिश हो रही है।

    15 दिसंबर से दो जनवरी के बीच वोट बनवाने के लिए आए आवेदन

    24 दिसंबर- 1103

    25 दिसंबर- 983

    27 दिसंबर- 547

    29 दिसंबर- 734

    30 दिसंबर- 789

    29 अक्टूबर से दो जनवरी के बीच प्रमुख दिन वोट काटने के लिए आवेदन

    19 दिसंबर- 1527

    21 दिसंबर- 700

    24 दिसंबर- 518

    25 दिसंबर- 675

    comedy show banner
    comedy show banner