Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Crime: मां के सामने नाबालिग बेटे को मारीं दो गाेलियां, वीडियो पर कमेंट करने के लेकर चल रहा था झगड़ा

    Updated: Tue, 08 Jul 2025 06:43 PM (IST)

    दिल्ली के जहांगीरपुरी में बदमाशों ने एक किशोर को गोली मार दी। बताया जा रहा है कि यह हमला पुरानी रंजिश का नतीजा है क्योंकि किशोर ने पहले किसी पर गोली चलाई थी। बदमाशों ने मां के सामने ही इस वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए। घायल किशोर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

    Hero Image
    जहांगीरपुरी में बदला लेने के लिए बदमाशों ने किशोर को मारी गोली।

    जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली: जहांगीरपुरी में हाल ही में हुई गोलीबारी में वांछित किशोर को सोमवार की देर रात आजादपुर इलाके में तीन बदमाशों ने गोली मार दी।

    शुरुआती जांच में पता चला कि आरोपितों ने बदला लेने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया है क्योंकि किशोर ने उनके दोस्त पर गोली चलाई थी।

    घायल नाबालिग को परिवार वालों ने उसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया है। नाबालिग को दो गोली लगी हैं और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

    मां ने कहा- हमला करने वालों की जानती है

    आर्यन की मां ने पुलिस को बताया कि वह हमला करने वाले तीनों लड़कों को जानती हैं। तीनों जहांगीरपुरी के रहने वाले लड्डू, शमशेर और शानू हैं।

    आदर्श नगर पुलिस ने मां के बयान पर हत्या का प्रयास का मामला दर्ज कर लिया। पुलिस आरोपितों को पकड़ने के लिए उनके संभावित ठिकानोें पर लगातार छापेमारी कर रही है।

    उत्तर पश्चिम जिला पुलिस उपायुक्त भीष्म सिंह ने बताया कि सोमवार रात 10:14 बजे आदर्श नगर थाना पुलिस को सिविल लाइन्स स्थित ट्रामा सेंटर से एक नाबालिग को गोली मारे जाने की जानकारी मिली।

    अस्पताल पहुंची पुलिस को पता चला कि 17 साल के नाबालिग को दो गोली मारी गई है। एक गोली उसकी गर्दन और दूसरा पेट के नीचे लगी है। वह बयान देने की हालत में नहीं है।

    गोली मारकर बाइक सवार हमलावर भागे

    अस्पताल में पुलिस को नाबालिग की मां ने बताया कि वह परिवार के साथ एमसीडी काॅलोनी में रहती हैं। उनके पति एक निजी कंपनी में काम करते हैं।

    बेटा नौवीं कक्षा तक पढ़ा है। सोमवार रात वह अपने बेटे, परिचित रंजीता और निखिल के साथ एमसीडी काॅलोनी के मुख्य गेट के सामने स्थित फुट ओवर ब्रिज के पास फुटपाथ पर खड़ी थी।

    इसी दौरान वहां तीन लड़के आए। पिस्टल से बेटे पर ताबड़तोड़ गोली चला दी। गोली लगते ही बेटा वहीं पर गिर गया।

    जबतक वह कुछ समझ पाती, सभी आरोपित बाइक पर सवार होकर वहां से भाग गए। वह अपने बेटे को लेकर तुरंत सुश्रुत ट्रामा सेंटर पहुंची। जहां इलाज जारी है।

    वीडियो पर कमेंट करने को लेकर चल रहा था झगड़ा

    पुलिस ने मामले की छानबीन करने के बाद बताया कि आपसी रंजिश की वजह से नाबालिग पर गोलीबारी की गई है। कुछ दिन पहले जहांगीरपुरी इलाके में गोलीबारी हुई थी, इस मामले में वह वांछित है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं सूत्रों का कहना है कि इंटरनेट मीडिया पर अपलोड वीडियो पर कमेंट करने को लेकर लड़कों के गुटों के बीच झगड़ा हुआ था।

    पुलिस अधिकारी का कहना है कि आरोपितों की गिरफ्तारी और घायल नाबालिग के बयान के बाद ही हमले के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा। पुलिस पीड़ित परिवार समेत घायल के दोस्तों से पूछताछ कर रही है।