नाबालिग के साथ मिलकर झपटता था मोबाइल, पुलिस ने दो लोगों को धर दबोचा
रंजीत नगर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए झपटमारी का मामला 6 घंटे में सुलझाया। पुलिस ने एक नाबालिग समेत दो बदमाशों को गिरफ्तार किया और उनके पास से लूटा हुआ मोबाइल फोन बरामद किया। आरोपित करण जो पहले भी कई आपराधिक मामलों में शामिल रहा है की पहचान सीसीटीवी फुटेज से हुई। मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। थाना रंजीत नगर की टीम ने छह घंटे के भीतर झपटमारी का मामला सुलझाते हुए एक नाबालिग समेत दो बदमाशों को पकड़ा है। उनके कब्जे से झपटा हुआ मोबाइल फोन बरामद हुआ है।
आरोपित की पहचान रंजीत नगर के करण के रूप में हुई है जो सक्रिय अपराधी है और पहले भी सात आपराधिक मामलों में शामिल रहा है।
उपायुक्त निधिन वालसन के मुताबिक, 25 अगस्त को शादीपुर फ्लाईओवर के नीचे दो बदमाशों द्वारा मोबाइल फोन झपटमारी की शिकायत दर्ज हुई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें फ्लाईओवर के पास दो संदिग्ध दिखाई दिए।
उनमें एक की पहचान करण के रूप में हुई। मुखबिरों से मिली सूचना के आधार पर टीम ने नारायणा रोड स्थित सत्या पार्क के पास से उसे गिरफ्तार कर लिया।
उसने बताया कि उसने अपने नाबालिग साथी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। उसके घर से झपटा हुआ मोबाइल बरामद हुआ और उसकी निशानदेही पर टीम ने नाबालिग साथी को भी पकड़ लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।