दिल्ली में मां-बेटे मिलकर चला रहे थे गिरोह, पुलिस ने 100 CCTV की मदद से धर दबोचा
पूर्वी दिल्ली पुलिस ने सब्जी विक्रेता मां-बेटे की जोड़ी को गिरफ्तार किया है जो लूटपाट में शामिल थे। आकाश अपने साथी के साथ लूट करता था और सामान अपनी मां को देता था जो उसे बेच देती थी। पुलिस ने दो बाइक 47 हजार रुपये और सोना पिघलाने का सामान बरामद किया है। आरोपियों पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों को पकड़ा।

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। बाप नंबरी, बेटा दस नंबरी फिल्म में दिखाया गया था किस तरह चोर बाप-बेटे की जोड़ी वारदात को अंजाम देती है। पूर्वी जिले के स्पेशल स्टाफ ने इसी तरह की सब्जी बेचने वाले मां-बेटे की जोड़ी को उनके साथियों के साथ गिरफ्तार किया है। एक युवक अपने साथी के साथ बाइक से लूटपाट करता था।
लूट का सामान लाकर मां को दे देता था। उस उस सामान को महिला बेच देती थी। पकड़े गए आरोपितों की पहचान आकाश, इसकी मां बेबी, इसका दोस्त सुरेश उर्फ गोलू और लूट व चोरी को माल खरीदने वाले ज्वेलर विनोद सोनी के रूप में हुई है।
पुलिस ने इनके पास से दो बाइक, 47 हजार रुपये और सोना पिघलाने का सामान बरामद किया है। सुरेश पर हत्या, हत्या के प्रयास समेत 30 और आकाश पर लूट, झपटमारी के 16 केस दर्ज हैं।
जिला पुलिस उपायुक्त अभिषेक धानिया ने बताया कि प्रीत विहार इलाके में सात जुलाई को 62 साल की बुजुर्ग महिला से बाइक सवार दो बदमाशों ने सोने की चेन झपटी थी। एसीपी पवन कुमार के नेतृत्व में स्पेशल स्टाफ के इंचार्ज जितेंद्र मलिक व अन्य की टीम बनाई गई।
टीम ने प्रीत विहार व उसके आसपास के क्षेत्र में लगे 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। जांच के दौरान पता चला कि बाइक पांडव नगर थाना क्षेत्र से चोरी की गई थी। पुलिस ने वहां के कैमरे खंगाले। फुटेज से एक बदमाश की पहचान त्रिलोकपुरी निवासी सुरेश उर्फ गोलू के रूप में हुई।
पुलिस ने उसे त्रिलोकपुरी से गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने आकाश, उसकी मां और ज्वेलर को भी गिरफ्तार कर लिया। आकाश व उसकी मां त्रिलोकपुरी में सब्जी बेचने का काम करते हैं।
सुरेश पेशे से बाइक मैकेनिक है। आकाश ने पुलिस को बताया कि बुजुर्ग से चेन झपटने के बाद उसने अपनी मां को दे दी थी। मां ने वह चेन त्रिलोकपुरी के ज्वेलर को 70 हजार रुपये में बेच दी थी। ज्वेलर ने उस चेन के सोने का पिघला दिया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।