Delhi Crime: भलस्वा डेयरी में युवक की चाकू से गोदकर हत्या, झोपड़ी में खून से लथपथ मिली लाश
दिल्ली के भलस्वा डेरी क्षेत्र में एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। मृतक का शव भलस्वा झील के पास एक झोपड़ी में खून से लथपथ मिला। मृतक के शरीर पर चाकू के कई निशान थे और उसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है।

जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। भलस्वा डेरी थाना क्षेत्र में सोमवार रात एक युवक की चाकू से वार कर हत्या कर दी गई। मृतक का शव सोमवार देर रात झील किनारे बनी झोपड़ी में से मिला।
मृतक के सीने, गर्दन और हाथों पर चाकू से हमला करने के कई निशान मिले हैं। फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों समेत स्थानीय लोगों से पूछताछ कर मृतक की शिनाख्त में जुट गई है।
बाहरी-उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त हरेश्वर वी स्वामी ने बताया कि सोमवार देर रात करीब 11:49 बजे उनकी टीम को सूचना मिली कि गोल्फ कोर्स के सामने भलस्वा झील किनारे बनी झोपड़ी में एक युवक का शव खून से लथपथ शव पड़ा है।
सूचना मिलते ही जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। क्राइम टीम और एफएसएल को मौके पर बुला लिया गया। जांच के दौरान टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए। मृतक के पास से उसकी पहचान का कोई कागजात बरामद नहीं हुआ।
पुलिस ने छानबीन के बाद युवक का शव एंबुलेंस की मदद से बीजेआरएम अस्पताल के शवगृह में सुरक्षित रखवा दिया। शुरुआती जांच के बाद पुलिस आशंका जता रही है कि आपसी रंजिश की वजह से युवक की हत्या की गई।
मृतक कौन है और उसको किसने मारा इसका पता किया जा रहा है। झोपड़ी में रहने वाले शख्स की तलाश की जा रही है। पुलिस को सीसीटीवी कैमरे से कुछ अहम सुराग मिले हैं, उसके आधार पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।