Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में रक्षाबंधन पर भाई बना खूंखार, बहन के प्रेमी को मुंह में मारी गोली; उतारा मौत के घाट

    Updated: Sat, 09 Aug 2025 09:49 PM (IST)

    पूर्वी दिल्ली के नंद नगरी इलाके में रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर एक युवक ने अपनी बहन के प्रेमी कपिल की गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपी शिवम यादव ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हथियार बरामद कर लिया है और मामले की जांच कर रही है। मृतक कपिल और आरोपी शिवम के बीच प्रेम संबंध और विवाद की बात सामने आई है।

    Hero Image
    भाई ने बहन के प्रेमी के मुंह में गोली मारकर कर दी हत्या।

    जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। नंद नगरी इलाके में एक युवक ने रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर अपनी बहन के प्रेमी के मुंह में गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के वक्त प्रेमी अपने घर के पास एक दर्जी की दुकान पर रक्षाबंधन के लिए कपड़ों की फिटिंग करवा रहा था। मृतक की पहचान कपिल के रूप में हुई है। नंद नगरी थाना ने हत्या व आर्म्स एक्ट में केस दर्ज किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपित शिवम यादव ने वारदात के कुछ घंटे के बाद थाने जाकर आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने उसके पास से वारदात में इस्तेमाल देसी कट्टा भी बरामद कर लिया है। आरोपित से पूछताछ कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    कपिल परिवार समेत समेत नंद नगरी की सी-दो ब्लाक में रहते थे। परिवार में मां लीलावती व दो भाई व एक शादीशुदा बहन है। कपिल पेशे से एयर कंडीशनर (एसी) मैकेनिक थे। मृतक के परिवार ने बताया शिवम उनके घर की पिछली गली में अपनी मुस्लिम पत्नी के साथ किराये पर रहता है। उसी गली में इसकी मां व बहन भी किराये पर रहती हैं। कपिल ने ही शिवम को एसी मैकेनिक का काम सिखाया था।

    पुलिस ने बताया कि इसी दौरान कपिल की शिवम की बहन से दोस्ती हो गई। दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहते थे। दोनों परिवारों के बीच शादी की बात भी चली। किसी बात को लेकर विवाद हुआ तो शिवम ने कपिल से दोस्ती खत्म कर दी। आरोप है कुछ दिनों पहले कपिल ने शिवम की पत्नी को अपशब्द कहे थे। इसको लेकर शिवम नाराज चल रहा था। शुक्रवार रात को कपिल अपनी गली में एक दर्जी की दुकान पर कपड़ों की सिलाई ठीक करवाने के लिए गया था।

    रात दस साढ़े दस बजे वह दुकान पर बैठा हुआ था। तभी वहां पर शिवम पहुंचा। उसने जाते देसी कट्टा कपिल के मुंह में लगाया और गोली चला दी। वारदात के बाद आरोपित फरार हो गया। घायल हालत में स्वजन ने कपिल को जीटीबी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

    पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। - आशीष मिश्रा, उत्तर पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त