Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में IB अधिकारी की पत्नी को कार सवार युवकों ने दिया लिफ्ट, फिर लूट लिए गहने और नकदी; थाने पहुंची महिला

    Updated: Sat, 23 Aug 2025 05:45 PM (IST)

    नई दिल्ली के मंदिर मार्ग इलाके में एक आईबी अधिकारी की पत्नी को लिफ्ट देने के बहाने गहने और नकदी ठग लिए गए। अनीता देवी नामक पीड़िता बस का इंतजार कर रही थीं तभी कार सवार बदमाशों ने उन्हें बातों में फंसाकर लूट लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की तलाश जारी है।

    Hero Image
    आईबी अधिकारी की पत्नी से लिफ्ट देने के बहाने जालसाजों ने की ठगी।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। मंदिर मार्ग इलाके में कार सवार बदमाशों ने आइबी (इंटेलिजेंस ब्यूरो) अधिकारी की पत्नी को लिफ्ट देने के बहाने गहने और नकदी ठग लिए। उनकी शिकायत पर मंदिर मार्ग थाने में मामला दर्ज कर पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के मुताबिक, पीड़िता की पहचान अनीता देवी के रूप में हुई है जो मूल रूप से रायबरेली (यूपी) की रहने वाली हैं और अपने परिवार के साथ पंचकुइयां रोड स्थित सरकारी आवास में रहती हैं। उनके पति उदयराज आइबी के एमटीएस विभाग में कार्यरत हैं।

    अनीता ने बताया कि 19 अगस्त की सुबह करीब 10:30 बजे वह कोटला मुबारकपुर जाने के लिए मंदिर मार्ग स्थित वाल्मीकी बस स्टैंड पर बस का इंतजार कर रही थीं। काफी देर बस न आने पर एक बुजुर्ग व्यक्ति उनके पास आकर खड़ा हो गया।

    इसी बीच 30 से 35 साल का एक युवक आया और बातचीत के दौरान अनीता देवी और बुजुर्ग को पास आकर खड़ी एक कार में लिफ्ट लेने के लिए राजी कर लिया। कार में पहले से तीन लोग बैठे थे। थोड़ी देर बाद कार गोल मार्केट और आरके आश्रम होते हुए कनॉट प्लेस की ओर बढ़ी।

    रास्ते में कार सवारों ने खुद को सरकारी कर्मचारी बताकर कहा कि आगे पुलिस की चेकिंग चल रही है, इसलिए जो भी कीमती सामान है उसे लिफाफे में डाल दें। भरोसा दिलाने के लिए कार में बैठे एक युवक और बुजुर्ग ने भी अपने-अपने सामान लिफाफे में रख दिए।

    अनीता देवी ने भी अपने सोने के झुमके और 2,100 रुपये नकद उसमें डाल दिए। इसके बाद कार सवारों ने उन्हें कनाट प्लेस सुपर बाजार के पास उतार दिया और लिफाफा वापस कर दिया। घर पहुंचने के बाद जब उन्होंने लिफाफा खोला तो उसमें न नकदी थी और न ही गहने।

    इसके बाद उन्होंने पुलिस से संपर्क किया। फिलहाल मंदिर मार्ग थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से कार और आरोपितों की पहचान करने में जुटी हुई है।

    यह भी पढ़ें- DSSSB Recruitment 2025: डीएसएसएसबी में कई पदों पर निकली भर्ती, आवेदन 26 अगस्त से शुरू