Delhi Crime: लूट का विरोध करने पर युवक के पैर में मारे चाकू, सेल्समैन से लूट की कोशिश
दिल्ली के मंगोलपुरी में लूट का विरोध करने पर एक युवक को चाकू मारा गया और एक सेल्समैन से लूट की कोशिश की गई। पुलिस ने तीन नाबालिगों समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने नशे की लत को पूरा करने के लिए लूट की साजिश रची थी। पुलिस ने आरोपियों के पास से चाकू बरामद किया है और अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। मंगोलपुरी थाना क्षेत्र में चाकू की नोंक पर कपड़े दुकान के सेल्समैन से लूटने की कोशिश और एक अन्य मामले में लूट का विरोध करने पर एक युवक को चाकू मारने के मामले में तीन नाबालिग समेत चार आरोपितों को पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस ने इनके कब्जे से वारदात में इस्तेमाल एक चाकू बरामद किया है। वहीं, फरार अन्य आरोपितों का पुलिस पता लगा रही है।
बाहरी जिला पुलिस उपायुक्त सचिन शर्मा ने बताया कि 25 अगस्त को थाना मंगोलपुरी को एक पीसीआर काल से जानकारी मिली कि मंगोलपुरी के ए-ब्लाक स्थित कला मंदिर में दुकान नंबर-एक में पांच से छह लड़के चाकू लेकर घुस गए। जिन्होंने दुकान में मौजूद सेल्समैन को चाकू दिखाकर फोन छीनने की कोशिश की।
घटनास्थल पर पहुंचने पर पीड़ित आकाश ने बताया कि 25 अगस्त को वह कपड़े की दुकान पर मौजूद था। शाम लगभग 7:15 बजे कई लड़के उसकी दुकान में घुस आए, जबरन उसकी जेब की जांच की और पैसे मांगे। जब उसने विरोध किया, तो उन्होंने उसे चाकू दिखाकर धमकाया। इस बीच उनका मालिक पवन दुकान में आ गया। उसे देखकर सभी मौके से भाग गए। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया।
वहीं, 25 अगस्त की रात पुलिस को पीड़ित वीरेंद्र कुमार ने पुलिस को बताया कि 25 अगस्त की शाम सात बजे वह अपने बच्चों के लिए पेंसिल खरीदने डी-ब्लाक मार्केट गए थे। जब वह मंगोलपुरी के एन-ब्लाक स्थित बत्रा वाली गली में दाखिल हुआ, तो लगभग 14-15 साल के चार लड़कों ने उसे रोका और पैसे मांगे।
उसके मना करने पर, उनमें से एक ने उसके बाएं पैर पर धारदार हथियार से वार कर दिया और फिर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने इस दोनों मामले में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की। आरोपितों की पहचान कर मंगोलपुरी के इंदिरा पार्क के पास से दो आरोपितों को पकड़ा।
एक की पहचान लक्ष्य और दूसरे की पहचान नाबालिग के रूप में हुई। उन्होंने बताया कि 25 अगस्त को अपने दो साथियों के साथ उन्होंने नशीले पदार्थ खरीदने के लिए पैसे का इंतजाम करने के लिए वारदात की साजिश रची थी। लेकिन वे लूच में असफल रहे। 28 अगस्त को टीम को रामलीला मैदान से दो और नाबालिगों को पकड़ लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।