'वोट चोरी' के खिलाफ 'जन जागरण अभियान' शुरू करेगी दिल्ली कांग्रेस, प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव का बड़ा एलान
दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने भाजपा पर वोट चोरी का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पार्टी इसके खिलाफ जन जागरूकता अभियान चलाएगी। राहुल गांधी ने चुनाव आयोग की मिलीभगत से धोखाधड़ी का दावा किया है। यादव ने कार्यकर्ताओं से सतर्क रहने और वोट चोरी के मुद्दे को उठाने का आग्रह किया। उन्होंने डिजिटल मतदाता सूची की मांग का समर्थन किया।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। प्रदेश कांग्रेस प्रमुख देवेंद्र यादव ने रविवार को कहा कि पार्टी "भाजपा द्वारा की गई वोट चोरी" का सच सामने लाने के लिए जन जागरूकता अभियान शुरू करेगी। वह सच, जो वरिष्ठ पार्टी नेता राहुल गांधी सामने लाए हैं।
आदर्श नगर में जिला कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक को संबोधित करते हुए, यादव ने पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता से "लोकतंत्र को बचाने" के लिए खड़े होने और अपनी आवाज़ उठाने का आग्रह किया।
यादव ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भाजपा और चुनाव आयोग की सांठगांठ से चुनावों में "बड़े पैमाने पर आपराधिक धोखाधड़ी" का दावा किया है। कर्नाटक के एक निर्वाचन क्षेत्र के विश्लेषण का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि यह "संविधान के विरुद्ध अपराध" है।
यादव ने रविवार को कहा कि ब्लॉक, जिला और राज्य स्तरीय बैठकों में "वोट चोरी" के मुद्दे पर चर्चा की जानी चाहिए और इसे ''जन जागरण अभियान'' के माध्यम से प्रचारित किया जाना चाहिए। उन्होंने चुनाव आयोग से डिजिटल मतदाता सूची की राहुल गांधी की मांग का भी समर्थन किया। यादव ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से "चुनावी गड़बड़ियों" को रोकने के लिए साल भर सतर्क रहने का आग्रह भी किया।
यादव ने कहा कि जिस तरीके से जिला एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटियां व्यवस्थित कार्यक्रम आयोजित कर रही हैं, यह कहा जा सकता है कि हम बेहतर संगठन की तरफ कदम बढ़ा चुके हैं। बैठक में पूर्व मंत्री डा नरेंद्र नाथ, पूर्व विधायक अनिल भारद्वाज, हरीशंकर गुप्ता, सुरेंद्र कुमार, जिला अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह और सिद्धार्थ राव सहित अन्य नेता एवं पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।