दिल्ली के सीएम श्री स्कूलों में दाखिले की अंतिम तिथि बढ़ी, जानिए अब कब तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन
शिक्षा निदेशालय ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए सीएम श्री स्कूलों में छठी सातवीं और आठवीं कक्षा में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 22 अगस्त कर दी है। पहले यह तिथि 15 अगस्त थी। निदेशालय ने यह फैसला छात्रों और अभिभावकों के अनुरोध पर लिया है। दाखिला परीक्षा अब 6 सितंबर को होगी।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। शिक्षा निदेशालय ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए सीएम श्री स्कूलों में छठवीं, सातवीं और आठवीं में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है।
अब इन कक्षाओं में दाखिले के लिए इच्छुक छात्र 22 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। वहीं, पहले आवेदन की अंतिम तिथि 15 अगस्त थी।
निदेशालय के अधिकारी के मुताबिक इच्छुक उम्मीदवारों और अन्य हितधारकों से आनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ाने की लगातार मांग उठ रही थी।
बार-बार मिल रहे अनुरोधों को देखते हुए आनलाइन आवेदन फार्म जमा करने की अंतिम तिथि और बाद की परीक्षा की तिथियों को बढ़ाया गया है।
अब नई तिथियों के तहत सीएम श्री स्कूलों में आवेदन के बाद दाखिला परीक्षा छह सितंबर को होगी।
यह भी पढ़ें- CBSE की नई Frisking Policy में छात्र ही नहीं एग्जाम सेंटर पर भी होगा एक्शन, 2025-26 की बोर्ड परीक्षाओं से लागू
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।