Highway पर दर्दनाक हादसा, पति बदल रहे थे टेंपो का टायर; बस ने पत्नी को कुचला
दिल्ली के बाहरी इलाके में जीटी करनाल हाईवे पर एक तेज रफ्तार बस ने एक महिला को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। महिला अपने पति के साथ आजादपुर मंडी से लौट रही थी जब यह हादसा हुआ। टायर पंचर होने के कारण वे सड़क किनारे खड़े थे तभी बस ने उन्हें टक्कर मार दी।

जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। बाहरी दिल्ली में जीटी करनाल हाईवे पर खाटू श्याम दिल्ली धाम मंदिर के पास बृहस्पतिवार को तेज रफ्तार बस की चपेट में आने से 36 वर्षीय महिला की मौत हो गई।
बताया जाता है कि महिला अपने पति के साथ आजादपुर मंडी से मिनी टेंपो में सब्जी लेकर अपने घर नरेला लाैट रही थीं, रास्ते में वाहन के पहिये में पंचर हो गया। उनके पति टायर बदलने लगे, इसी दौरान बस ने महिला को टक्कर मारी दी। घायल अवस्था में महिला को राजा हरिश्चंद्र अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया।
बादली थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़ित परिवार नरेला के आर्यव्रत अपार्टमेंट में रहता है और मूल रूप से बिहार के बेतिया जिले का रहने वाला है।
यह हादसा बृहस्पतिवार दोपहर बाद साढ़े तीन बजे हुआ। मिली जानकारी के अनुसार, नरेला के सब्जी विक्रेता पिंटू कुमार अपनी पत्नी मुन्नी देवी (36) के साथ टेंपो से सब्जी लेने आजादपुर मंडी गए थे। लौटते समय जीटी करनाल हाईवे पर खाटू श्याम दिल्ली धाम मंदिर के पास उनके टेंपो के टायर में पंचर हो गया।
पिंटू कुमार ने बताया कि पंचर होने के बाद टेंपो को साइड में लगाकर वे पहिया बदल रहा थे। उनकी पत्नी एक तरफ खड़ीं थीं, इसी दौरान सवारियों से भरी बस मुन्नी देवी को टक्कर मारी दी। इसके बाद वे अपनी पत्नी को इलाज के लिए नरेला के सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र अस्पताल लेकर आए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पिंटू कुमार ने बताया कि हादसे के बाद बस चालक ने उनसे तल्खी से बात की और उन्हें धमकाने की कोशिश की।
आर्यव्रत अपार्टमेंट आरडब्ल्यूए अध्यक्ष ओमकार ने बताया कि दंपती परिवार के साथ उनके अपार्टमेंट में रहता था, हर रोज की तरह सब्जी लाने आजादपुर मंडी गए थे। रास्ते में बस ने पिंटू कुमार की पत्नी को कुचल दिया। हादसे के बाद समयपुर बादली थाना पुलिस ने मामले की जांच आरंभ कर दी है। बताया जाता है कि हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।