दिल्ली में नौकरी का झांसा देकर महिला से होटल में दुष्कर्म, नशीला पेय पदार्थ पिलाकर दिया घटना को अंजाम
बाहरी दिल्ली में एक महिला ने अपने परिचित पर नौकरी का लालच देकर नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। आरोपी उसे रोहिणी के एक होटल में ले गया जहां उसे नशीला पेय पिलाया गया। महिला ने आरोप लगाया कि विरोध करने पर भी उसके साथ दुष्कर्म किया गया और जान से मारने की धमकी दीद। बेगमपुर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। एक महिला ने अपने ही एक परिचित पर नौकरी दिलाने का झांसा देकर नशीला पेय पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। महिला की शिकायत पर बेगमपुर थाना पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
पुलिस को दिए बयान में पीड़िता ने बताया कि वह किराये के मकान में रहती है। वह शादीशुदा है और करीब एक साल से अपने पति से अलग रह रही है। वह खुद की नौकरी के लिए पड़ोस में रह चुके एक युवक से संपर्क किया। युवक ने उसे काम मिलने पर इसकी जानकारी देने बात कही।
महिला का आरोप है कि 16 जुलाई को युवक ने उसे फोन कर बताया कि वह अपने एक दोस्त से उनकी नौकरी की बात करेगा। फिर वह स्कारपियो कार लेकर उसके पास आया और उसे रोहिणी स्थित एक होटल में ले गया।
विरोध करने के बावजूद उसके साथ दुष्कर्म किया
पीड़िता ने बताया कि उसका दोस्त होटल में ही आकर उससे नौकरी को लेकर बातचीत करेगा। वह उसे होटल के एक कमरे में ले गया। जहां उसने उसे पेय पदार्थ पीने के लिए दिया, जिसे पीते ही उसे नशा हो गया। महिला का आरोप है कि उसके बाद आरोपित ने उसके विरोध करने के बावजूद उसके साथ दुष्कर्म किया। साथ ही किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी।
नशे की हालत में होने की वजह से उसने पुलिस को बयान नहीं दिया
जिसके बाद आरोपित ने उसे ऑटो में बिठा दिया। कुछ दूर जाने के बाद पीड़िता ने फोन पर पुलिस को घटना की जानकारी दी। नशे की हालत में होने की वजह से उसने उस समय पुलिस को बयान नहीं दिया। अगले दिन थाने पहुंचकर पीड़िता ने बयान दिया। पुलिस ने पीड़िता के बयान पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।