Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Weather: दिल्ली में जमकर बरस रहा मानसून, IMD का पूर्वानुमान- पूरे हफ्ते जारी रहेगी रिमझिम फुहार

    Updated: Tue, 15 Jul 2025 05:08 AM (IST)

    दिल्ली में सोमवार को मौसम ने करवट ली। हल्की बारिश और तेज हवाओं के साथ रिमझिम फुहारों ने गर्मी से राहत दिलाई। मौसम विभाग ने सप्ताह भर तक ऐसे ही मौसम के बने रहने की संभावना जताई है। दिल्ली का अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 59 के साथ संतोषजनक श्रेणी में रहा।

    Hero Image
    इस पूरे सप्ताह भर रिमझिम फुहार के आसार।

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। मौसमी उतार चढ़ाव के बीच सोमवार को सुबह दिल्ली में हल्की वर्षा हुई तो शाम को कहीं कहीं तेज हवाओं के साथ ठीकठाक वर्षा देखने को मिली। हालांकि दिनभर में बादलों की लुकाछिपी के बीच धूप भी निकली, लेकिन उमस एवं गर्मी थोड़ी कम रही। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अब सप्ताह भर तक राजधानी में रिमझिम फुहार का दौर जारी रह सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से 1.9 डिग्री कम 33.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य से 3.7 डिग्री कम 23.6 डिग्री सेल्सियस रहा। हवा में नमी का स्तर 100 से 70 प्रतिशत रिकॉर्ड किया गया। जहां तक वर्षा का सवाल है तो रात साढ़े आठ बजे तक 9.2 मिमी दर्ज की गई। सर्वाधिक वर्षा पालम में 26.6 डिग्री सेल्सियस रही।

    मौसम विभाग ने शाम 5.50 बजे से रात 8 बजे के बीच यलो अलर्ट जारी किया था। इसमें सभी चार क्षेत्रों - उत्तर-पश्चिम, उत्तर-पूर्व, दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण-पूर्व दिल्ली में गरज और तेज हवाओं (30-50 किमी प्रति घंटे) के साथ हल्की से मध्यम वर्षा की भविष्यवाणी की गई थी।

    मंगलवार को सामान्यतया बादल छाए रहेंगे

    मौसम विभाग का कहना है कि मंगलवार को सामान्यतया बादल छाए रहेंगे। गर्जन वाले बादल बनने और बिजली चमकने सहित हल्की वर्षा होने के आसार हैं। 20 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज झोंकेदार हवा भी चलेगी। अधिकतम और न्यूनतम तापमान 33 और 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

    सोमवार को दिल्ली का एक्यूआई 59 रहा

    उधर केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, सोमवार को दिल्ली का एक्यूआई 59 रहा, जो ''संतोषजनक'' श्रेणी में है। यह इस वर्ष अब तक का दूसरा सबसे कम एक्यूआइ है। चार दिन पहले 10 जुलाई को भी यह 59 ही दर्ज किया गया था। हाल फिलहाल इसके इसी श्रेणी में बने रहने की संभावना है।

    रविवार को शाम 7.00 से 7.30 बजे के बीच चली हवा की रफ्तार

    स्थान हवा की रफ्तार (किमी प्रति घंटा)
    पालम 55
    भारत मंडपम 57
    मयूर विहार 37

    सोमवार को दिल्ली के विभिन्न इलाकों में हुई वर्षा (मिमी में)

    स्थान सुबह 8:30 तक (मिमी) शाम 5:30 तक (मिमी)
    सफदरजंग 15.8 9.2
    पालम 8.5 26.6
    लोधी रोड 18.5 -
    रिज 0.4 -
    आयानगर 15.5 -
    भारत मंडपम 24.3 4.9
    पूसा 16.5 11.5
    नजफगढ़ 10.0 17.0
    जनकपुरी 9.5 4.5