मंगलवार को हल्की बारिश से मौसम रहा सुहाना, आज कैसा रहेगा वेदर? IMD का आया ताजा अपडेट
दिल्ली में मंगलवार को हल्की बारिश हुई और मौसम सुहावना रहा। बुधवार को भी बारिश का पूर्वानुमान है। अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। लोधी रोड और आयानगर में बूंदाबांदी हुई। मौसम विभाग के अनुसार सप्ताह भर तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा और उमस भरी गर्मी परेशान कर सकती है।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। मौसमी उतार चढ़ाव के बीच मंगलवार को दिल्ली में कहीं कहीं हल्की वर्षा हुई। लेकिन बुधवार को हल्की से मध्यम स्तर की वर्षा होने का पूर्वानुमान है।
दिन भर बादल छाए रहेंगे। गर्जन वाले बादल बनने एवं बिजली चमकने की भी संभावना है। अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 32 और 24 डिग्री रह सकता है।
इस बीच मंगलवार को मौसम थोड़ा सुहाना रहा। दिन भर हवा चलती रही। बादलों की लुकाछिपी के बीच दिन में कई बार धूप निकली तो कहीं कहीं बादल भी बरसे। दिल्ली का अधिकतम तापमान जहां 1.3 डिग्री कम 33.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
वहीं न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री रहा जो सामान्य से 2.7 डिग्री कम है। हवा में नमी का स्तर 100 से 65 प्रतिशत रहा। जहां तक वर्षा होने का सवाल है तो लोधी रोड और आयानगर में बूंदाबांदी जबकि मुंगेशपुर में 0.5 एवं मयूर विहार में 1.0 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई।
मौसम विभाग की मानें तो सप्ताह भर तक कमोबेश ऐसा ही मौसम बना रहेगा। बुधवार के बाद या तो हल्की वर्षा होगी या फिर बूंदाबांदी। तापमान सामान्य के आसपास रहेगा। अलबत्ता, उमस भरी गर्मी थोड़ा बहुत परेशान कर सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।