Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Weather Updates: दिल्ली-एनसीआर में बारिश से मौसम हुआ सुहाना, सड़कों पर ट्रैफिक जाम

    Updated: Thu, 17 Jul 2025 09:50 PM (IST)

    दिल्ली और एनसीआर में बृहस्पतिवार को हल्की बारिश हुई जिससे मौसम सुहावना हो गया। मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताया है। दिन भर बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ बिजली चमकने की संभावना है। अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। वायु गुणवत्ता संतोषजनक श्रेणी में है।

    Hero Image
    बृहस्पतिवार को कहीं बूंदाबांदी तो कहीं हुई हल्की वर्षा। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। मौसमी उतार चढ़ाव के बीच बृहस्पतिवार को दिल्ली समेत एनसीआर में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश शुरू हुई। इससे पहले दिन में भी बूंदाबांदी तो कहीं पर हल्की वर्षा दर्ज की गई। शुक्रवार को हल्की से मध्यम स्तर की वर्षा होने का पूर्वानुमान है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिन भर बादल छाए रहेंगे। गर्जन वाले बादल बनने-बिजली चमकने की भी संभावना है। अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 34 और 25 डिग्री रह सकता है।

    इस बीच बृहस्पतिवार को बादलों की लुकाछिपी के बीच दिन में धूप निकली रही। दिन में बादल कहीं कहीं हल्के फुल्के जबकि देर शाम कहीं कहीं खुलकर बरसे।

    दिल्ली का अधिकतम तापमान जहां 0.4 डिग्री कम 34.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया वहीं न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री रहा जो सामान्य से 2.0 डिग्री कम है।

    हवा में नमी का स्तर 91 से 66 प्रतिशत रहा। जहां तक वर्षा होने का सवाल है तो लोधी रोड और रिज में बूंदाबांदी जबकि मयूर विहार में 0.5 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई।

    रात साढ़े नौ बजे के आसपास आइटीओ सहित अनेक इलाकों में ठीकठाक वर्षा देखने को मिली। मौसम विभाग की मानें तो सप्ताह भर तक कमोबेश ऐसा ही मौसम बना रहेगा।

    शुक्रवार के बाद या तो हल्की वर्षा होगी या फिर बूंदाबांदी। तापमान सामान्य के आसपास रहेगा। अलबत्ता, उमस भरी गर्मी थोड़ा बहुत परेशान कर सकती है।

    दूसरी तरफ केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, बृहस्पतिवार को दिल्ली का एक्यूआइ 70 रहा, जो ''संतोषजनक'' श्रेणी में है। हाल फिलहाल इसके इसी श्रेणी में बने रहने की संभावना है।

    यह भी पढ़ें- CM Rekha Gupta: दिल्ली में अब पार्किंग की टेंशन होगी दूर, सीएम रेखा गुप्ता ने कर दिया बड़ा एलान

    comedy show banner
    comedy show banner