Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Weather: दिल्लीवाले उमस से बेहाल, महसूस की गई 43.9 डिग्री की गर्मी; जानें आनेवाले दिनों के मौसम का हाल

    Updated: Sun, 03 Aug 2025 11:17 PM (IST)

    दिल्ली में वर्षा कम होने से उमस बढ़ गई है जिससे लोग गर्मी से परेशान हैं। रविवार को हीट इंडेक्स 43.9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान जताया है। बारिश के चलते दिल्ली की वायु गुणवत्ता संतोषजनक बनी हुई है।

    Hero Image
    हल्की वर्षा के बावजूद महसूस की गई 43.9 डिग्री की गर्मी।

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। वर्षा की तीव्रता कम होने से दिल्ली में उमस फिर से बढ़ने लगी है। धूप निकल जाने पर गर्मी ज्यादा परेशान करने लगती है। आलम यह है कि रविवार को उमस भरी गर्मी के बीच हीट इंडेक्स 43.9 डिग्री पहुंच गया। मतलब, तापमान भले 35 डिग्री से कम रहा, लेकिन गर्मी 43 डिग्री से अधिक तापमान वाली महसूस की गई। पूर्वानुमान है कि सप्ताह भर कमोबेश ऐसा ही मौसम बना रहेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनिवार रात साढ़े 11 बजे से लेकर रविवार सुबह साढ़े आठ बजे तक विभिन्न इलाकों में हल्की से मध्यम वर्षा हुई। इसके बाद बाद फिर मौसम खुल गया। बादलों की लुकाछिपी के बीच धूप भी निकल आई। अधिकतम तापमान सामान्य से 0.1 डिग्री कम 34.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य से 2.9 डिग्री कम 24.2 डिग्री सेल्सियस रहा। हवा में नमी का स्तर 100 से 68 प्रतिशत रिकार्ड हुआ। जहां तक वर्षा का सवाल है तो शाम साढ़े पांच बजे तक 16.7 मिमी दर्ज की गई।

    मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को सामान्यतया बादल छाए रहेंगे। गर्जन वाले बादल बनने, बिजली चमकने एवं हल्की वर्षा होने की संभावना है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 32 डिग्री सेल्सियस और 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का पूर्वानुमान है।

    दूसरी तरफ मौसम की मेहरबानी से दिल्ली की वायु गुणवत्ता लगातार अच्छी ही बनी हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक रविवार को दिल्ली का एक्यूआइ 79 दर्ज किया गया। इसे संतोषजनक श्रेणी में रखा जाता है। एनसीआर के शहरों का एक्यूआइ भी कहीं संतोषजनक तो कहीं मध्यम श्रेणी में ही बना हुआ है। वर्षा के चलते हाल फिलहाल इसमें वृद्धि होने की संभावना भी नहीं लग रही।

    दिल्ली के विभिन्न इलाकों में रविवार को हुई वर्षा (मिमी में)

    स्थान सुबह 8:30 तक सुबह 8:30 से शाम 5:30 तक
    सफदरजंग 16.7 0.0
    पालम 20.7 0.0
    लोधी रोड 15.2 0.0
    रिज 22.2 0.0
    आयानगर 57.3 0.0
    राजघाट 24.0 1.0
    पूसा 29.5 0.5
    नजफगढ़ 28.5 0.0
    मयूर विहार 48.0 0.0