Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम मैडम! एक बार कंझावला रोड का भी जायजा ले लीजिए, राहगीरों के लिए बन गया है आफत

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 06:31 PM (IST)

    दिल्ली के बाहरी इलाके में जैन कॉलोनी के पास रोहिणी सेक्टर-22 से कंझावला चौक तक सड़क पर जलभराव होने से राहगीर परेशान हैं। सड़क पर बने गड्ढों के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से सड़क का निरीक्षण करने की गुहार लगाई है। अधिकारियों का कहना है कि पाइपलाइन में रिसाव और जलजमाव के कारण सड़क खराब हो गई है।

    Hero Image
    सीएम मैडम! एक बार कंझावला रोड का भी जायजा ले लीजिए।

    संवाद सहयोगी, बाहरी दिल्ली। जैन कॉलोनी व आसपास के क्षेत्र का पानी जमा होने से रोहिणी सेक्टर-22 से कंझावला चौक तक सड़क मार्ग राहगीरों के लिए आफत बन गया है। जलजमाव के कारण गड्ढों ने राहगीरों की समस्या को और बढ़ा दिया है। रोड पर बने अनगिनत गड्ढों की वजह से दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुछ जगह पैचवर्क किया गया है, लेकिन इसके बावजूद रोड इस कदर क्षतिग्रस्त है कि 15-20 मिनट का सफर नापने में अक्सर दोगुना समय लगता है। इस रोड की दुर्दशा से परेशान ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से इस मार्ग का निरीक्षण करने की गुहार लगाई है।

    कंझावला रोड दिल्ली देहात के मुख्य मार्गों में से एक है। लगभग डेढ़ साल पहले इस मार्ग का निर्माण किया गया था, लेकिन जल जमाव के चलते यह सड़क खस्ता इतनी जल्दी क्षतिग्रस्त हो गई। रोहिणी सेक्टर-22 से लेकर कंझावला चौक तक सड़क पर अनगिनत गड्ढे है।

    8-10 किलोमीटर के सड़क के इस हिस्से से गुजरना वाहन चालकों और राहगीरों के लिए किसी चुनौती से कम नहीं। क्योंकि किसी को यह नहीं पता कि कब उसके वाहन के नीचे गड्ढा आ जा जाए और उस गड्ढे की वजह से कोई हादसा न हो जाए। जलनिकासी का कोई प्रबंध न होने के कारण सड़क पर पानी भरा हुआ है और उस पानी के नीचे के बड़े-बड़े गड्ढे हैं। कोई न कोई वाहन चालक इन गड्ढों में गिर जाता है।

    लाडपुर निवासी हरकेश महेंद्र सिंह ने पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री से इस मार्ग का व्यक्तिगत रूप से निरीक्षण करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि इस मार्ग के क्षतिग्रस्त होने से उत्तरी और पश्चिमी दिल्ली की बड़ी आबादी परेशान है।

    उत्तरी -पश्चिमी दिल्ली के बेगमपुर में कराला कंझावला रोड से हर दिन, हजारों लोग यहां से गुजरते हैं, इनमें गर्भवती महिलाएं, बुजुर्ग, स्कूल जाने वाले बच्चे और आम व्यक्ति शामिल हैं। सड़क की बदहाली को लेकर कई शिकायतें उपयुक्त स्थानीय और जिला अधिकारियों को भेजी गई हैं। लेकिन, राहत नहीं मिली।

    लोक निर्माण विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली जल बोर्ड की पाइप लाइन में रिसाव होने वजह से सड़क बैठ गई। साथ ही जैन नगर और आसपास की कालोनियों में वर्षा का पानी सड़क पर छोड़े जाने की वजह से गड्ढे हो गए। हम समय-समय गड्ढों को भरते रहते है और बरसात बंद होने के बाद टेंडर होते ही इसका निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

    इन जगहों पर है सबसे ज्यादा खराब हालत

    * बेगमपुर चौक

    * रामा विहार, हेरिटेज स्कूल के आसपास

    * कराला स्कूल के सामने

    * कराला चौक

    यह सड़क मार्ग बनने के छह महीने बाद से ही टूटने लगा था, अब हालत बद से बदतर हो गई है। गड्ढों की वजह से दो पहिया वाहन का चलना मुश्किल हो गया है। वर्षा के कारण गड्ढों में पानी भर जाता है, इससे गड्ढों का पता नहीं चलता और हर रोज कोई न कोई राहगीर चोटिल होता है। - संजीत सिंह, राहगीर

    सड़क पर इतने गड्ढे है कि कभी कोई रिक्शा पलट जाता है, तो कभी जाम लग जाता है। जिसकी वजह से काफी देरी हो जाती है। यहां दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है। - रोहित शर्मा, राहगीर

    सड़क की जर्जर हालत की वजह से धूल मिट्टी उड़ती है। गड्ढों में पानी भरा हुआ है, स्कूल जाने वाले बच्चे और महिलाएं उन गड्ढों में गिर जाती है। कल एक लड़का मरते-मरते बचा है। - करण, दुकानदार, राजीव नगर

    सड़क में दो-दो फीट गहरे गड्ढे है। उनमें लोग गिरते भी हैं और हादसे भी होते है। गड्ढे भर भी दिए जाते है, लेकिन फिर वही हाल हो जाता है। स्थानीय लोग रोड की मरम्मत व पैचवर्क के लिए कई बार अधिकारियों से अनुरोध कर चुके हैं। - आनंद माथुर, स्थानीय दुकानदार