'दिल्ली में अब कोई नहीं रहेगा प्यासा', CM रेखा गुप्ता ने किया वाटर ATM का लोकार्पण
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शालीमार बाग में वाटर एटीएम का उद्घाटन किया। इसका उद्देश्य गर्मियों में लोगों को ठंडा और साफ पानी उपलब्ध कराना है जिससे छात्र और नागरिक लाभान्वित होंगे। निर्जला एकादशी पर जल सेवा के महत्व को बताते हुए उन्होंने 10वीं कक्षा के 1200 टॉपर्स को लैपटॉप देने की घोषणा की और विद्यालय विकास पर चर्चा की।

जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शुक्रवार को शालीमार बाग विधानसभा क्षेत्र स्थित बीएल-ब्लॉक स्थित सरकारी विद्यालय परिसर में 'वाटर एटीएम' का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि गर्मियों में अब लोगों को प्यास से परेशान नहीं होना पड़ेगा।
ठंडा और साफ पानी उपलब्ध कराने के लिए दिल्ली सरकार की ओर से राजधानी में विशेषकर स्कूल परिसरों और सार्वजनिक स्थलों पर हजारों वाटर एटीएम लगाए जा रहे हैं। इस वाटर एटीएम के माध्यम से स्कूल के छात्र-छात्राओं के साथ-साथ सड़क से गुजरने वाले आम नागरिक भी स्वच्छ और ठंडे जल का लाभ ले सकेंगे।
CM रेखा गुप्ता ने निर्जला एकादशी की दी शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री ने सभी को निर्जला एकादशी की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और कहा कि निर्जला एकादशी पर जल सेवा का विशेष महत्व होता है। आज हम दिल्ली के इस सरकारी स्कूल से वाटर एटीएम लगाने की शुरुआत कर रहे हैं। मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्री प्रवेश वर्मा ने स्कूल की छात्राओं को पानी की बोतलें भी वितरित कीं गई।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जल सेवा भारतीय संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है। जहां विदेशों में पानी बिकता है, वहीं भारत में राहगीरों को ठंडा जल पिलाना हमारी परंपरा है। हमारी सरकार ने यह संकल्प लिया है कि गर्मी के दिनों में किसी को भी पीने के पानी की दिक्कत नहीं होनी चाहिए चाहे वह राह चलता मुसाफिर हो, रेहड़ी-पटरी वाला श्रमिक हो या कोई छात्र।
दसवीं कक्षा के 1200 टॉपर्स को देंगे लैपटॉप: रेखा गुप्ता
मुख्यमंत्री ने एक्स पर अपनी पोस्ट में में बताया कि 10वीं कक्षा के 1200 टॉपर्स को लैपटॉप उपहार स्वरूप प्रदान किए जाएंगे, जिससे वे अपनी शिक्षा के माध्यम से जीवन के नए आयामों को प्राप्त कर सकें। मुख्यमंत्री ने शालीमार बाग स्थित जीएसकेवी विद्यालय में विधानसभा क्षेत्र के सरकारी विद्यालयों के प्रमुखों के साथ संवाद किया। इस दौरान विद्यालय प्रमुखों के साथ स्कूलों के विकास और सुधार संबंधित विस्तृत चर्चा की, उनकी समस्याओं को सुना और समाधान के लिए अधिकारियों को त्वरित दिशा-निर्देश दिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।