Delhi Crime: मोटरसाइकिल चुराकर गली-गली में करता था अनोखा काम, पुलिस भी इस शातिर चोर के दिमाग से परेशान
पूर्वी दिल्ली के न्यू अशोक नगर इलाके में पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिनकी पहचान करण और कैफ के रूप में हुई है। उनके कब्जे से चोरी की चार मोटरसाइकिलें बरामद हुई हैं। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे भीड़भाड़ वाले इलाकों से गाड़ियां चुराते थे और नकली चाबियों का इस्तेमाल करते थे।
जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। पुलिस ने न्यू अशोक नगर इलाके से वाहन चोरी के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से चोरी की चार मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं। इन आरोपियों की पहचान करण (22) और कैफ (21) के रूप में हुई है।
दोनों पुरानी कोंडली के रहने वाले हैं। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे भीड़भाड़ वाले बाजारों और रिहायशी इलाकों से मोटरसाइकिलें चुराकर पुरानी कोंडली की संकरी गलियों या स्मृति वन की पार्किंग में खड़ी कर देते थे। ताकि कोई उन्हें तुरंत पकड़ न सके। कुछ दिन बाद वे उन्हें वहीं से उठाकर ले जाते थे।
पूर्वी जिला डीसीपी अभिषेक धानिया ने बताया कि इलाके में मोटरसाइकिल चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं। इस पर अंकुश लगाने के लिए एसीपी कल्याणपुरी की देखरेख में एसएचओ न्यू अशोक नगर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था।
इस टीम के दो पुलिसकर्मी शुक्रवार को दल्लूपुरा-नोएडा रोड पर गश्त कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें विपरीत दिशा से एक काले रंग की मोटरसाइकिल पर दो लोग आते दिखाई दिए। उनकी संदिग्ध हालत देखकर पुलिसकर्मियों ने मोटरसाइकिल रोक ली।
जाँच के दौरान, मोटरसाइकिल चोरी की पाई गई, जिसकी एफआईआर न्यू अशोक नगर थाने से चोरी की पाई गई। करण और कैफ को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे गाजीपुर, कोंडली, गाजियाबाद और आसपास के इलाकों से कई गाड़ियाँ चुराते रहे हैं।
उनकी निशानदेही पर पुरानी कोंडली की एक गली और स्मृति वन की पार्किंग से तीन मोटरसाइकिलें बरामद की गईं। इनमें से दो गाजीपुर पेपर मार्केट से और एक गाजियाबाद के टीला मोड़ थाना क्षेत्र से चुराई गई थी। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उनके पास नकली चाबियाँ हैं, जिनसे वे चोरी करते थे। कई बार उन्होंने हैंडल लॉक भी तोड़ दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।