Delhi Crime: विदेशी नागरिक समेत दो तस्कर दबोचे, स्विफ्ट कार और नशीला पदार्थ बरामद
बाहरी दिल्ली में रोहिणी जिला स्पेशल स्टाफ ने नशीले पदार्थ की तस्करी करने वाले एक विदेशी नागरिक समेत दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से मेथाक्वालोन और एक स्विफ्ट कार बरामद हुई है। आरोपितों की पहचान अजुका और दीपक गोला के रूप में हुई है। पुलिस उनसे पूछताछ कर उनके साथियों का पता लगा रही है। पुलिस ने रिठाला रोड पर एक संदिग्ध कार से ड्रग्स बरामद की।

जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। बाहरी दिल्ली में नशीली पदार्थ की तस्करी करने वाले एक विदेशी नागरिक सहित दो तस्करों को रोहिणी जिला स्पेशल स्टाफ ने गिरफ्तार किया है।
वहीं, इनके कब्जे से 10.98 ग्राम नशीला पदार्थ मेथाक्वालोन और एक स्विफ्ट कार बरामद की है। आरोपितों की पहचान नाइजीरिया मूल के निलोठी एक्सटेंशन निवासी अजुका और करोलबाग निवासी दीपक गोला के रूप में हुई है। पुलिस इनसे पूछताछ कर इनके अन्य साथियों का पता लगा रही है।
रोहिणी जिला पुलिस उपायुक्त राजीव रंजन ने बताया कि 13 जुलाई की दोपहर 12:10 बजे पुलिस टीम विजय विहार इलाके में गश्त कर रही थी। पुलिस ने रिठाला रोड पर एक संदिग्ध स्विफ्ट कार को रुकने का इशारा किया। पुलिस टीम को देखकर चालक भागने की कोशिश करने लगा। टीम ने उसे पीछा कर पकड़ लिया। तलाशी लेने पर कार चला रहे दीपक गोला के पास से 5.02 ग्राम मेथाक्वालोन ड्रग्स बरामद हुई।
वहीं, पूछताछ करने पर उसने अपने सहयोगी का नाम बताया, जिसने उसे प्रतिबंधित पदार्थ दिया था। उसके निशानदेही पर पुलिस ने निलोठी एक्सटेंशन से 45 साल के नाइजीरियाई नागरिक अजुका को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 5.96 ग्राम और मेथाक्वालोन ड्रग्स बरामद की गई। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।