Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुरानी दिल्ली की जगह राजधानी के इस स्टेशन से चलेगी मालाणी एक्सप्रेस, नोट कर लीजिए टाइमिंग

    नई दिल्ली और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशनों पर भीड़ को कम करने के लिए कई ट्रेनों को दूसरे स्टेशनों पर स्थानांतरित किया जा रहा है। मालाणी एक्सप्रेस जो पहले पुरानी दिल्ली से चलती थी अब 29 अगस्त से सराय रोहिल्ला से बाड़मेर के लिए रवाना होगी। इसके अतिरिक्त आठ अन्य ट्रेनों को भी विभिन्न स्टेशनों से चलाने का प्रस्ताव है।

    By Santosh Kumar Singh Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Tue, 26 Aug 2025 07:21 PM (IST)
    Hero Image
    पुरानी दिल्ली की जगह सराय रोहिल्ला से चलेगी मालाणी एक्सप्रेस। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। नई दिल्ली और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशनों पर ट्रेनों की संख्या अधिक होने से भीड़ प्रबंधन में परेशानी होती है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास कार्य भी शुरू होने वाला है। इसे ध्यान में रखकर यहां से चलने वाली कई ट्रेनों को अन्य स्टेशनों पर स्थानांतरित किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले माह नई दिल्ली से चलने वाली कई ट्रेनों को अन्य स्टेशनों पर स्थानांतरित करने की घोषणा की गई थी। अब मालाणी एक्सप्रेस को पुरानी दिल्ली की जगह सराय रोहिल्ला से चलाने का निर्णय लिया गया है।

    मालाणी एक्सप्रेस (20487/20488) पुरानी दिल्ली से बाड़मेर के बीच चलती है। 29 अगस्त से इसका परिचालन सराय रोहिल्ला स्टेशन से होगा। यह ट्रेन सराय रोहिल्ला स्टेशन पर दोपहर 12.30 बजे सराय रोहिल्ला पहुंचेगी। यहां से बाड़मेर के लिए अपराह्न 3.40 बजे रवाना होगी।

    जानकारी अनुसार आठ अन्य ट्रेनों के स्टेशन बदलने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। नई दिल्ली-बरौनी क्लोन ( 02563/02564) और नई दिल्ली-दरभंगा क्लोन (02569/02570) को सफदरजंग रेलवे स्टेशन से चलाने का प्रस्ताव है। वहीं, पुरानी दिल्ली-श्रीगंगानगर इंटरसिटी (12481/12482)।

    पुरानी दिल्ली-बठिंडा किसान एक्सप्रेस (14731/14732), पुरानी दिल्ली-हिसार पैसेंजर (54423/54424), पुरानी दिल्ली-कुरुक्षेत्र एक्सप्रेस (14023/14024), जाखल-पुरानी दिल्ली पैसेंजर (54036) और पुरानी दिल्ली-नरवाना पैसेंजस (54033) को शकूरबस्ती से चलाने की प्रस्ताव है। हाल ही में छह ट्रेनों को नई दिल्ली से अन्य स्टेशनों पर स्थानांतरित करने की घोषणा की गई थी।