Delhi Crime: हार्डवेयर दुकानदार से चाकू की नोक पर की थी लूटपाट, अब पुलिस ने किया गिरफ्तार
दिल्ली के सुल्तानपुरी में हार्डवेयर की दुकान में चाकू की नोक पर 12 हजार की लूट हुई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए नाबालिग समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। सुल्तानपुरी थाना क्षेत्र में हार्डवेयर दुकानदार से चाकू की नोक पर 12 हजार रुपये लूट मामले में पुलिस ने एक नाबालिग समेत तीन आरोपितों को पकड़ा है। आरोपित से पुलिस ने एक चाकू और अपराध में इस्तेमाल एक बािक बरामद की है।
बाहरी जिला पुलिस उपायुक्त सचिन शर्मा ने बताया कि 27 मई को कृष्ण विहार स्थित एक हार्डवेयर की दुकान से लूट की सूचना मिली। पीड़ित दुकानदार ने बताया कि शाम करीब 6 बजे जब वह अपनी दुकान पर थे, तभी चार लड़के काले रंग की मोटरसाइकिल पर आए।
उनमें से एक बाइक पर बैठा रहा, जबकि अन्य तीन लड़के दुकान में घुसे और नट-बोल्ट मांगा। नट-बोल्ट देने पर उन्होंने भुगतान के तौर पर 15 रुपये दिए। जब उन्होंने पैसे रखने के लिए काउंटर का दराज खोला, तो उनमें से एक लड़का अचानक दराज से नकदी छीनने का प्रयास किया।
जब पीड़ित ने विरोध करने की कोशिश की, तो अन्य दो ने उसके हाथ पकड़ लिए और उनमें से एक ने उसे चाकू मारने की धमकी दी। आरोपित काउंटर से 12 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर एसएचओ रविंदर मलिक के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई।
टीम ने करीब 300 सीसीटीवी फुटेज का सावधानीपूर्वक विश्लेषण किया। अपराध को अंजाम देने में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल की पहचान की गई। बाइक हरियाणा के चरखी दादरी निवासी मंदीप के नाम पर पंजीकृत था। गुप्त सूचना पर मंदीप के घर पर छापेमारी कर पकड़ लिया।
लगातार पूछताछ करने पर मंदीप ने तीन साथियों राजन, प्रियांश उर्फ हैरी व एक नाबालिग के बारे में जानकारी दी। मंदीप के निशानदेही पर नाबालिग, राजन और प्रियांश को भी पकड़ लिया।
लूट की रकम बरामद नहीं हुई है, आरोपितों ने बताया कि यह राशि बैंक खाते में जमा की गई है। एक फूड कंपनी में डिलीवरी ब्वॉय के तौर पर काम करता है, जो मंगोलपुरी में किराये पर रहता है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।