मुंबई की धारावी मॉडल की तर्ज पर बनेगी दिल्ली की 675 झुग्गी बस्तियां! CM रेखा गुप्ता ने कर दिया साफ
दिल्ली सरकार 675 झुग्गी बस्तियों के पुनर्विकास के लिए मुंबई की धारावी मॉडल का अध्ययन कर रही है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि सरकार लोगों को उजाड़ना नहीं चाहती बल्कि सुव्यवस्थित ढंग से बसाना चाहती है। उन्होंने लोगों से अपनी जिम्मेदारी समझने की अपील की और कहा कि रेलवे लाइन के किनारे अतिक्रमण करने वालों को बचाया नहीं जा सकता। सुरक्षा सबकी जिम्मेदारी है।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली सरकार 675 झुग्गी बस्तियों के पुनर्विकास के लिए मुंबई की धारावी मॉडल का अध्ययन कर रही है।मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, दिल्ली सरकार का लोगों को सुव्यवस्थित ढंग से बचाना चाहती है न कि उजाड़ना।
शालीमार बाग में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा, वर्षों से झुग्गी में रहने वालों को मकान मिलेगा। लोगों को भी अपनी जिम्मेदारी समझानी होगी। यदि कोई व्यक्ति रेलवे लाइन के किनारे अतिक्रमण करके रहने लगेगा तो उसे मुख्यमंत्री नहीं बचा सकता।
कोई दुर्घटना हो जाए, कोई व्यक्ति या गोमाता ट्रेन की चपेट में आ जाएं तो कौन जिम्मेदार होगा? प्रत्येक व्यक्ति की अपनी, अपने शहर और रेलवे की सुरक्षा करने की जिम्मेदारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।