दिल्ली के स्कूलों में अब सरकार शुरू करेगी ये खास प्रोग्राम, सीएम रेखा गुप्ता ने दी जानकारी
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता (Delhi CM Rekha Gupta) ने कहा कि दिल्ली सरकार स्कूलों में हरित प्रतियोगिताएं शुरू करेगी ताकि बच्चे प्रकृति और स्वच्छता को अपनाएं। स्कूलों को इलेक्ट्रिक बस सेवा अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। उपराज्यपाल वीके सक्सेना के साथ सरदार पटेल विद्यालय में इलेक्ट्रिक स्कूल बस सेवा की शुरुआत की गई। इस पहल से प्रदूषण कम होगा और बच्चों का भविष्य सुरक्षित होगा।
जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली।(Delhi schools green initiatives) मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली सरकार राजधानी के स्कूलों में हरित प्रतियोगिताएं शुरू कराएगी ताकि हर बच्चा प्रकृति, स्वच्छता और सतत विकास को अपने जीवन का हिस्सा बना सके।
साथ ही स्कूलों को इलेक्ट्रिक बस सेवा अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। सीएम ने मंगलवार को उपराज्यपाल वीके सक्सेना के साथ लोधी एस्टेट स्थित सरदार पटेल विद्यालय में इलेक्ट्रिक स्कूल बस सेवा की शुरुआत की। इस दौरान सांसद बांसुरी स्वराज भी मौजूद रहीं।
सीएम ने कहा कि विद्यालय ने इलेक्ट्रिक बस बेड़े में शामिल कर प्रदूषण नियंत्रण की दिशा में एक प्रेरणादायी उदाहरण पेश किया है। इससे दिल्ली को स्वच्छ वायु और हरित भविष्य की राह मिलेगी।
इस कदम से बच्चों की यात्रा और भी सुरक्षित होगी। रेखा गुप्ता ने कहा कि अगर दिल्ली के सभी स्कूलों में बच्चों के परिवहन के लिए इलेक्ट्रिक बसों का इस्तेमाल किया जाए तो शहर के प्रदूषण स्तर को कई गुना कम किया जा सकता है।
इस तरह की पहल न केवल बच्चों को प्रकृति से जोड़ती है, बल्कि उन्हें बचपन से ही पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी सिखाती है। स्कूलों में पर्यावरण संरक्षण से जुड़ी प्रतियोगिताओं से बच्चों को साफ-सुथरे माहौल में जीने की प्रेरणा मिलेगी।
वह आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्वस्थ पर्यावरण छोड़ पाएंगे। सीएम ने कहा कि आज दिल्ली पहले जैसी नहीं रही, जहां सिर्फ गंदगी नजर आती थी। अब उपराज्यपाल और सरकार के प्रयासों से गंदगी की जगह पार्क और हरित क्षेत्र विकसित हो चुके हैं
प्रदूषण के साथ यातायात पर भी होगा सकारात्मक प्रभाव: एलजी
उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने कहा कि विद्यालय द्वारा 24 इलेक्ट्रिक बसों को बेड़े में शामिल करना सराहनीय पहल है। इन बसों से प्रदूषण के साथ यातायात पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। यदि इस पहल को हर स्कूल, कालेज व यूनिवर्सिटी शुरू कर दे तो काफी हद तक प्रदूषण में कमी आएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।