Bulldozer Action: दिल्ली के इस इलाके में गरजेगा बुलडोजर, रेहड़ी-पटरी वालों में मची खलबली
दक्षिणी दिल्ली के साकेत में आरडब्ल्यूए और पुलिस की बैठक हुई जिसमें स्थानीय समस्याओं पर चर्चा की गई। आरडब्ल्यूए सदस्यों ने अतिक्रमण गंदगी और सुरक्षा के मुद्दों को उठाया। निवासियों ने रेहड़ी-पटरी वालों द्वारा फुटपाथों पर किए गए कब्जे के कारण होने वाली परेशानियों के बारे में बताया। पुलिस ने नगर निगम के साथ मिलकर अतिक्रमण हटाने का आश्वासन दिया है।

जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली के साकेत में स्थानीय समस्याओं को लेकर रेजीडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) और पुलिस की बैठक हुई। इस दौरान आरडब्ल्यूए सदस्यों ने इलाके में सुरक्षा, गंदगी और अतिक्रमण का मुद्दा प्रमुखता से उठाया।
लोगों ने कहा कि सभी मुख्य सड़कों के किनारे और फुटपाथ पर रेहड़ी-पटरी वालों का कब्जा है। इससे इलाके में जाम, गंदगी और सुरक्षा की परेशानी बनी हुई है। पुलिस टीम ने लोगों की समस्याओं को सुना और नगर निगम के साथ मिलकर अगले 15 दिनों में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाने का आश्वासन भी दिया।
गौरतलब है कि इलाके में अतिक्रमण को लेकर आरडब्ल्यूए कई बार शिकायत कर चुके है। शिकायतों के बाद कुछ दिन पहले अभियान चलाकर फुटपाथ से अतिक्रमण हटाया गया था। लेकिन इसके कुछ घंटों बाद ही फिर से रेहड़ी-पटरी वालों ने दोबारा से अतिक्रमण कर लिया है। इस बारे में आरडब्ल्यूए ने पुलिस और प्रशासन से शिकायत की थी। इसी के बाद पुलिस के अधिकारी पहुंचे और समस्या सुनी।
फेडरेशन आफ आरडब्ल्यूए, साकेत के अध्यक्ष राकेश डबास ने कहा कि पीवीआर के सामने, सीनियर सिटीजन क्लब के पास, जे ब्लाक मार्केट, डीडीए के सरकारी स्कूल के सामने सभी जगह फुटपाथ पर रेहड़ी-पटरी वालों का कब्जा है। इनपर जो खाने-पीने का सामान बिकता है वो स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक है।
वहीं, सड़क किनारे खाने-पीने के लिए लोग और गाड़ियों के रुकने से जाम के हालात बने रहते हैं। इसके अलावा गंदगी और सुरक्षा व्यवस्था के चलते भी लोग परेशान है। कभी आपात स्थिति बनी तो एंबुलेंस या फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को पहुंचने में भी काफी समय लग जाएगा। इस बारे में लगातार शिकायतों के बावजूद समाधान नही हो पा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।