Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली के साकेत कोर्ट की सुरक्षा होगी चाक-चौबंद, लगेंगे 200 से ज्यादा CCTV कैमरे

    By Jagran NewsEdited By: Monu Kumar Jha
    Updated: Sat, 05 Jul 2025 09:42 AM (IST)

    दक्षिणी दिल्ली के साकेत कोर्ट में सुरक्षा बढ़ाने के लिए लोक निर्माण विभाग 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाएगा। यह कदम 5 जून को लॉकअप में हुई एक बंदी की हत्या के बाद उठाया जा रहा है। कोर्ट परिसर में एक रिकॉर्ड रूम और आईपी आधारित निगरानी प्रणाली भी स्थापित की जाएगी। इस परियोजना पर 2.4 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

    Hero Image
    साकेत कोर्ट में सुरक्षा होगी कड़ी। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। साकेत कोर्ट के लॉकअप में पांच जून को हुई एक बंदी की हत्या के बाद वहां की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने के लिए लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) अदालत परिसर में 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाएगा। इससे पहले अदालत के गेट नंबर एक, दो और छह पर ऑटोमैटिक बेरियर और कैमरे लगाए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीडब्ल्यूडी के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि कोर्ट और आवासीय परिसर में चौबीस घंटे निगरानी सुनिश्चित करने 168 बुलेट कैमरे और 101 आठ मेगा पिक्सल डोम कैमरे लगाए जाएंगे।

    सरकार मौजूदा सुरक्षा ढांचे को आधुनिक बनाने के लिए 2.4 करोड़ रुपये खर्च करेगी। अदालत परिसर में सीसीटीवी कैमरों के साथ-साथ एक रिकार्ड रूम और एक इंटरनेट प्रोटोकाल (आइपी) आधारित निगरानी प्रणाली की योजना भी बनाई जा रही है।

    बता दें कि पांच जून को साकेत कोर्ट के लाकअप के दो बंदियों ने पुरानी दुश्मनी के चलते एक अन्य विचाराधीन कैदी अमन की हत्या कर दी थी। पीडब्ल्यूडी मौजूदा सीसीटीवी कैमरों को भी आइपी आधारित प्रणाली के साथ एकीकृत करेगा। इसके लिए निविदा जारी कर दी गई है।

    पीडब्ल्यूडी के एक अधिकारी ने बताया कि इस काम को पूरा होने में तीन महीने लगेंगे। दिल्ली हाईकोर्ट ने भी नवंबर 2021 में अदालत परिसर में प्रवेश करने वाले सभी वाहनों की जांच करने और सीसीटीवी कैमरे लगाने के अलावा सुरक्षा आडिट के निर्देश दिए थे।