Delhi News: रोहिणी सेक्टर-22 में सड़क धंसी, गड्ढे में फंसा डीटीसी बस का पहिया
दिल्ली में बारिश के कारण सड़कों की हालत खराब हो गई है। रोहिणी सेक्टर-22 में महाराजा अग्रसेन अस्पताल के पास सड़क धंस गई जिससे डीटीसी बस का पहिया फंस गया और यातायात बाधित हो गया। कड़ी मशक्कत के बाद बस को निकाला गया और सुरक्षा के लिए घेराबंदी की गई। इससे पहले जीटी करनाल रोड पर भी सड़क धंसने की घटना हुई थी।

संवाद सहयोगी, बाहरी दिल्ली। वर्षा के मौसम में सड़क धंसने की घटनाएं बढ़ गई हैं। परसों बृहस्पतिवार को जीटी करनाल रोड पर अलीपुर के पास फ्लाईओवर पर सड़क धंसने की घटना के बाद अब रोहिणी सेक्टर-22 में सड़क धंसने का मामला सामने आया है। सड़क धंसने के बाद गड्ढे में वहां से गुजर रही डीटीसी की बस का पहिया फंस गया। गनीमत रही कि किसी को कोई चोट नहीं लगी।
रोहिणी सेक्टर-22 में महाराजा अग्रसेन अस्पताल के पास कल शाम यह घटना सामने आई। इस दौरान सड़क से गुजर रही डीटीसी बस का पहिया गिरकर फंस गया। जिसकी वजह से यातयात बाधित हो गया। कड़ी मशक्कत के बाद बस के पहिए को बाहर निकाला गया। सुरक्षा की दृष्टि से गड्ढे के आसपास घेराबंदी कर दी गई। ताकि गड्ढे के आसपास कोई भी व्यक्ति न आ सके।
निरंतर हो रही बरसात के बाद दिल्ली के सड़कों का हाल बेहाल हो चुका है। कही सड़कों पर बड़े-बड़े चुके है। तो कहीं सड़क धंसने की खबरें सामने आ रही है। बता दें कि बृहस्पतिवार को ही फ्लाईओवर पर गड्ढा बनने के बाद लिबासपुर के पास जीटी करनाल रोड पर फुटपाथ का कुछ हिस्सा भी धंस गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।