दिल्ली में सड़क पर तैनात कर्मचारियों को Heat Wave से बचाएगी Cool Vest, जानिए क्या हैं इस जैकेट की खूबियां
पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा ने सड़कों पर काम करने वाले कर्मचारियों को गर्मी से बचाने के लिए कूल वेस्ट जैकेट पहल शुरू की। इस पहल का उद्देश्य फील्ड में तैनात पीडब्ल्यूडी और ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को गर्मी से राहत देना है। जैकेट में डुअल फैन यूनिट और आइस कॉलर तकनीक है। 2024 में भारत में 44000 से अधिक हीटस्ट्रोक के मामले सामने आए थे जिसके चलते यह कदम उठाया गया।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली: सड़कों पर काम करने वाले कर्मचारियों को तेज गर्मी और हीटवेव के खतरे से बचाने के लिए पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा ने शुक्रवार को ‘कूल वेस्ट जैकेट’ पहल की शुरुआत की।
यह दिल्ली हीट एक्शन प्लान के तहत शुरू की गई है और इसे एडीआरए इंडिया द्वारा राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सहयोग से लागू किया जा रहा है।
लाला रामचरण अग्रवाल चौक पर आयोजित इस कार्यक्रम का लक्ष्य निर्माण कार्यों में पीडब्ल्यूडी के फील्ड कर्मचारियों और ट्रैफिक पुलिस जैसे फील्ड में तैनात कर्मियों को गर्मी से राहत देना है।
पीडब्ल्यूडी मंत्री ने कहा कि जो खुले आसमान के नीचे खड़े रहते हैं, हमारे शहर की रीढ़ हैं। कूल वेस्ट जैकेट सिर्फ एक उपकरण नहीं, बल्कि वादा है। उनके लिए जो हर दिन दिल्ली की सेवा करते हैं।
उन्होंने कहा कि हीटवेव एक ‘साइलेंट किलर’ होती है जो बिना किसी तबाही के संकेत के जानलेवा साबित होती है, खासकर उन लोगों के लिए जो सीधे धूप के संपर्क में रहते हैं।
बता दें कि 2024 में ही भारत में 44,000 से अधिक हीटस्ट्रोक के मामले सामने आए। दिल्ली ने 2010 के बाद सबसे लंबा हीटवेव झेला है।
कूल वेस्ट जैकेट की खूबियां
- 10,000 एमएएच बैटरी युक्त डुअल फैन यूनिट तुरंत ठंडक प्रदान करता है।
- आईस कालर तकनीक शरीर की सतह का तापमान 15°C तक घटा सकती है।
- हल्का, पानी और घर्षण-प्रतिरोधी कपड़ा, लंबे समय तक उपयोग योग्य है।
- यूनिसेक्स डिजाइन, जिससे यह सभी विभागों के लिए उपयुक्त है।
- यह जैकेट फिलहाल पायलट परियोजना के तहत सीमित टीमों को दी जा रही।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।