जीटीबी अस्पताल के प्रोफेसर को दिल्ली पुलिस के SI समेत तीन लोगों ने जमकर पीटा, माथा फूटा; केस दर्ज
पूर्वी दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में एक एसोसिएट प्रोफेसर पर हमला हुआ। प्रोफेसर कुलदीप कुमार ने हास्टल परिसर में घूम रहे मोटरसाइकिल सवारों को रोका जिसके बाद उन पर बोतल से हमला किया गया। पुलिस ने एसआइ समेत तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। प्रोफेसर कुमार जो हास्टल के वार्डन भी हैं सुरक्षा का जायजा ले रहे थे जब यह घटना हुई।

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। जीटीबी अस्पताल के हॉस्टल परिसर में राउंड ले रहे एसोसिएट प्रोफेसर ने घूम रहे मोटरसाइकिल सवार बाहरी व्यक्ति को रोका तो उन लोगों ने उन पर बोतल से हमला कर दिया। इसमें एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. कुलदीप कुमार के माथे पर गहरी चोट आई है। उनकी शिकायत पर जीटीबी एन्क्लेव थाना पुलिस ने जानबूझ कर चोट पहुंचाने के आरोप में दिल्ली पुलिस के एसआई समेत तीन आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी कर जांच शुरू कर दी है। आरोपितों को गिरफ्तार नहीं किया है।
पीड़ित डॉ. कुलदीप कुमार जीटीबी अस्पताल के मेडिसिन विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर हैं। साथ ही वह ब्वायज हास्टल के वार्डन भी हैं। उनकी शिकायत के मुताबिक, वह शुक्रवार रात करीब 8:40 बजे टीम के साथ हास्टल परिसर की सुरक्षा व्यवस्था जायजा ले रहे थे। तभी दो मोटरसाइकिल पर तीन लोग वहां से जाते दिखाई दिए। उनमें से एक मोटरसाइकिल पर पुलिस का लोगो बना था। उनको रुकने को कहा तो वह गाली गलौज करते हुए गेट नंबर 12 की ओर जाने लगे।
सुरक्षा गार्ड को फोन कर गेट नंबर 12 बंद करवा दिया
डॉ. कुलदीप ने इतने में सुरक्षा गार्ड को फोन कर गेट नंबर 12 बंद करवा दिया। इस पर मोटरसाइकिल सवारों को रुकना पड़ा। डा. कुलदीप ने जब मोटरसाइकिल सवारों से पूछताछ करनी चाही तो उन लोगों ने सवालों का जवाब देने के बजाय उनसे गाली गलौज कर दी। इसके बाद तीनों ने उनसे मारपीट की। आरोप है कि मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति के पास शराब की बोतल थी, जिससे उसने डा. कुलदीप के माथे पर वार कर दिया। इससे उनको चोट आई है। वह अस्पताल में भर्ती हैं।
पुलिस ने आरोपितों में पहचान आनंद विहार निवासी मनोज, नत्थू कॉलोनी निवासी अनुज और मौजपुर निवासी गौरव कुमार के रूप में हुई है। शाहदरा डीसीपी प्रशांत गौतम के मुताबिक, आरोपित मनोज दिल्ली पुलिस का एसआई है, जोकि एंटी करप्शन ब्रांच में तैनात है। अनुज ट्यूशन पढ़ाता है। ये तीनों उस रास्ते से बाहर जा रहे थे। उसी वक्त कहासुनी हुई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।