Liquor Smuggle In Delhi : बाहरी-उत्तरी जिला पुलिस ने पांच शराब तस्कर पकड़े, 75 कार्टन शराब बरामद
बाहरी-उत्तरी जिला पुलिस ने पांच शराब तस्करों को गिरफ्तार कर 75 कार्टन से अधिक अवैध शराब जब्त की। अलीपुर नरेला बवाना और स्वरूप नगर थाना क्षेत्रों में कार्रवाई की गई। पुलिस ने शराब ले जाने वाले तीन वाहनों को भी पकड़ा। पुलसि ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। बाहरी-उत्तरी जिला के अलीपुर, एनआईए, नरेला, बवाना और स्वरूप नगर थाना क्षेत्र से पुलिस ने पांच शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्करों के पास से 75 कार्टन से अधिक अवैध शराब और शराब की खेप ले जा रहे तीन वाहनोें को पुलिस ने पकड़ा है। तस्करों की पहचान गोविंद, सनी दिवाकर, सुशांत,अखिलेश साहनी और मोहम्मद जलील के रूप में हुई। पुलिस इनसे पूछताछ कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
मुखबिर ने दी थी गुप्त सूचना
बाहरी-उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त हरेश्वर वी स्वामी ने बताया कि स्वरूप नगर थाना पुलिस ने बुराड़ी रोड पर गश्त के दौरान,एक सफेद मारुति ईको कार को विजय चौक से बुराड़ी की ओर आता देखा। स्वरूप नगर के कौशिक एन्क्लेव में त्यागी मूर्ति के पास उसे रोक लिया।
वाहन की जांच करने पर मारुति ईको से 25 कार्टन अवैध शराब बरामद हुई। आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वहीं, अलीपुर थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर, स्पेशल स्टाफ की टीम ने बकौली गांव स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के पास एक मारुति कार को रोका।
कार रोकने पर पता चला
कार से 18 कार्टन अवैध शराब बरामद की गई। पुलिस संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर पकड़ लिया। वहीं एक अन्य मामले मं थाना अलीपुर पुलिस ने जीटी रोड स्थित यदु ग्रीन वाटिका के पास कार से 22 कार्टन अवैध शराब बरामद हुई। आरोपित तस्कर को पुलिस ने पकड़ लिया।
100 क्वार्टर अवैध शराब बरामद
नरेला थाना पुलिस ने गश्त के दौरान पुलिस कर्मचारियों ने एक व्यक्ति को अपने कंधे पर प्लास्टिक की बोरी लिए हुए देखा। पुलिस को देखकर उसने भागने की कोशिश की, जिसे पकड़ लिया गया। प्लास्टिक की बोरी की जांच करने पर उसमें से 100 क्वार्टर अवैध शराब बरामद हुई।
कंधे पर लादे था प्लास्टिक की बोरी
बवाना थाना पुलिस ने गश्त के दौरान एक व्यक्ति को कंधे पर प्लास्टिक की बोरी लादे देखा। तलाशी लेने पर 98 क्वार्टर अवैध शराब बरामद हुई। दिल्ली आबकारी अधिनियम की धारा 33 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। एनआईए थाना पुलिस ने गश्त के दौरान प्लास्टिक की बोरी से 100 क्वार्टर अवैध शराब बरामद हुई। आरोपित को पुलिस ने पकड़ लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।